वहीं, इस विषय में डॉक्टर प्रिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि एमनियोटिक फ्लूइड को गर्भावस्था के किस महीने से मापा जाता है, इसका सामान्य स्तर क्या होता है और जब यह स्तर असामान्य हो, तो इससे शिशु को कौन-कौन से खतरे हो सकते हैं।आइए, जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
सभी फोटो साभार: freepik
इस रेंज में देते हैं डॉक्टर से मिलने की तुरंत सलाह
डॉक्टर आगे कहती हैं कि वहीं अगर एमनियोटिक फ्लूइड की मात्रा दस से कम है तो फिर ऐसी स्थिति में हम अलर्ट हो जाते हैं। साथ ही इन महिलाओं को 3 से चार लीटर पानी पीने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही डॉक्टर की एडवाइज की दवाईयां लेनी हैं।
फ्लूइड का स्तर 20 से अधिक होने पर होती है यह जांच

डॉ. प्रिया बताती हैं कि अगर एमनियोटिक फ्लूइड का स्तर 20 से अधिक हो, तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर मां के शुगर लेवल की जांच करते हैं। इसका कारण यह हो सकता है कि महिला को डायबिटीज (Diabetes) तो नहीं, जिसकी वजह से गर्भ में पानी की मात्रा सामान्य से अधिक गई है।
सांकेतिक तस्वीर
क्या होती है नॉर्मल रेंज
स्त्री रोग विशेषज्ञ बताती हैं कि इस फ्लूइड की नॉर्मल रेंज 5 से 25 होती है। वहीं, अगर यह पांच से कम हो, तो फिर उसे Oligohydramnios कहते हैं। डॉक्टर कहती हैं कि इतना कम पानी होने की वजह से बच्चे को सांस लेने में दिक्कत हो सकती है।
साथ ही बी को मूवमेंट रुक सकती है या फिर बच्चे की धड़कन तक रूक सकती है। इस परिस्थिति में किसी भी पेशेंट को डॉक्टर की सलाह का सख्ती से पालन करना चाहिए।
सांकेतिक फोटो
यहां देखें पूरा वीडियो
पांचवें महीने में किया जाता है चेक

डॉक्टर प्रिया बताती हैं कि बच्चे के बाहर जो पानी होता है उसे एमनियोटिक फ्लूइड कहा जाता है। इसे हम लोग मुख्य तौर पर सोनोग्राफी में पांचवें महीने से मापना शुरू करते हैं।
सांकेतिक फोटो
You may also like
ट्रक की टक्कर से आटो सवार एक बच्ची की मौत, परिवार के चार लोग घायल
नोएडा: सेक्टर-18 में पुलिस का फ्लैग मार्च, आमजन को सुरक्षा का संदेश
तपश्री डांस अकादमी ने सिक्किम में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
गोपालगंज: जमीन के लिए भाई बना दुश्मन, हत्या की साजिश में पांच गिरफ्तार
'यह दिव्य शिल्प, श्रद्धा और प्रेम का प्रतीक', अरुण योगीराज ने की बीएपीएस मंदिर की तारीफ