Next Story
Newszop

भदोही: सपा विधायक जाहिद बेग हाईकोर्ट से जमानत पर रिहा, नौकरानी की आत्महत्या मामले में भेजे गए थे जेल

Send Push
गिरीश पाण्डेय, भदोही: समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक जाहिद बेग को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार को प्रयागराज की नैनी जेल से रिहा कर दिया गया। अपने गृह जनपद भदोही पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं स्वागत किया। जाहिद बेग ने इस कठिन समय में साथ देने वालों के प्रति आभार जताया और आगे के एजेंडे का भी स्पष्ट संकेत दिया।



मीडिया से बातचीत करते हुए जाहिद बेग ने कहा, "मैं हाईकोर्ट का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिसने न्याय किया। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित थे। मेरे द्वारा शुरू किए गए विकास कार्य मेरे जेल में रहने के कारण रुक गए थे, अब उन्हें फिर से गति देना मेरी प्राथमिकता होगी। जनता सब जानती है, और समय आने पर सही जवाब देगी।"



जाहिद बेग को उनके आवास पर एक नाबालिग नौकरानी की आत्महत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में उन पर बाल श्रम, मानव तस्करी और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। हालांकि हाईकोर्ट ने इन मामलों में सुनवाई के बाद उन्हें सशर्त जमानत दे दी।

Loving Newspoint? Download the app now