Next Story
Newszop

क्या गोवा से शराब खरीदकर फ्लाइट में ला सकते हैं? यूट्यूबर ने बताई सच्चाई, सुनकर आप भी कहेंगे 'अब से इतनी ही लाएंगे'

Send Push
गोवा में सब एन्जॉयमेंट करने के बाद वहां की विदेशी शराब देखकर इंसान का मन करता है कि यहां से एक दो बोतल उठाकर ले चलते हैं, लेकिन फिर ध्यान आता है कि नहीं यार फ्लाइट से जाना है, फ्लाइट से पता नहीं बोतल ले जा सकते हैं या नहीं! ऐसे सवाल दिमाग में बहुत आते हैं, पर बता दें आप अपनी मर्जी की कोई भी बोतल उठाकर फ्लाइट से ले जा सकते हैं।

जी हां, प्लेन में एल्कोहॉल ले जाने के अपने नियम हैं, जिनका अगर आप पालन करेंगे, तो कोई भी आपको रोकेगा-टोकेगा नहीं। ऐसा कई खबरों का कहना है और एयरलाइन रूल्स के मुताबिक भी आप कुछ परसेंट शराब ले जा सकते हैं। अगर आप भी गोवा जा रहे हैं और वहां से बोतल लाना चाहते हैं, तो युट्यूबर ने भी अपनी वीडियो के जरिए इस बात की जानकारी दी है।
क्या बताया गया है वीडियो में ​वीडियो में एक एक्ट के जरिए महिला को एयरपोर्ट पर रोकने की कोशिश की गई, जिसमें जब महिला से पूछा जाता है आपके बैग में बहुत सारी दारू की बोतल हैं, कितने का माल लेकर जा रही है? तो इसपर एक महिला कहती है कि वो गोवा टू दिल्ली जा रही है, मतलब डोमेस्टिक फ्लाइट से जा रही है, लीगली फाइव लीटर ऑफ अल्कोहल ये कैरी कर सकती है। अपने साथ ये सारे कंडीशंस फूल फिल कर रही है, जैसे अल्कोहल बेवरेज रिटेल पैकेजिंग में होना चाहिए और किसी भी बोतल में अल्कोहल परसेंटेज 70% से ज्यादा नहीं होना चाहिए और जो भी अल्कोहल का परसेंटेज 24% के नीचे हो जैसे वाइन या बियर तो वो अनलिमिटेड कैरी कर सकता है। और ये सब वो चेकिंग बैग में कैरी रही है तो प्रॉब्लम कहां है?
5 लीटर तक एल्कोहोलिक बैवरेज ले जा सकते हैं image

यात्री 5 लीटर तक एल्कोहोलिक बैवरेज अपने साथ ले जा सकता है। लेकिन 5 लीटर की लिमिट तभी लागू होती है, जब ड्रिंक में अल्कोहल की मात्रा 24 प्रतिशत या इससे अधिक हो। अगर आपके बैगेज में बैवरेज में अल्‍कोहल की मात्रा कम है, तो 5 लीटर की सीमा भी लागू नहीं होगी।


कैरी ऑन बैग में बैवरेजिस image

आप कैरी ऑन बैग में भी बैवरेजिस ले जा सकते हैं, शर्त ये है वो एयरपोर्ट सिक्योरिटी एरिया से खरीदी गई हो, और प्लास्टिक बैग में पैक होनी चाहिए और ध्यान रखें इनकी क्षमता एक लीटर या इससे भी कम होनी चाहिए। यही नहीं, जिस प्लास्टिक बैग में ये पैक है, वो बैग में अच्छे से फिट होनी चाहिए और ध्यान रखें क्षमता 1 लीटर या इससे भी कम होनी चाहिए। यही नहीं, जिस प्लास्टिक बैग में ये पैक है, वो बैग में अच्छे से फिट होना चाहिए।


गोवा कैसे पहुंचे image

हवाई मार्ग:गोवा का मुख्य एयरपोर्ट है गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (दाभोलिम एयरपोर्ट)।भारत के लगभग सभी प्रमुख शहरों (दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई आदि) से गोवा के लिए सीधी उड़ानें उपलब्ध हैं।एयरपोर्ट से टैक्सी या बस के जरिए आप अपने होटल या डेस्टिनेशन तक पहुंच सकते हैं।रेल मार्ग:गोवा के प्रमुख रेलवे स्टेशन:मडगांव वास्को-दा-गामा देश के कई हिस्सों से गोवा के लिए सीधी ट्रेनें चलती हैं, जैसे मुंबई, पुणे, दिल्ली, बैंगलोर आदि।सड़क मार्ग:अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो कार या बाइक से रोड ट्रिप भी एक अच्छा ऑप्शन है।मुंबई से गोवा - लगभग 590 किमी (10–12 घंटे का सफर)पुणे से गोवा - लगभग 450 किमी (8–10 घंटे)कई प्राइवेट वोल्वो और सरकारी बसें भी चलती हैं।

Loving Newspoint? Download the app now