Next Story
Newszop

शख्स ने रेलवे ट्रैक्स पर बनाया खतरनाक वीडियो, ऊपर से गुजरने दी ट्रेन, जान लें ऐसा करने पर क्या मिलती है सजा?

Send Push
रील क्रिएटर्स कभी-कभी अपने क्रेज को पूरा करने और वायरल कंटेंट रिकॉर्ड करने के लिए हद से आगे निकल जाते हैं। ऐसी ही एक घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आई है, जहां एक युवक ने रेलवे ट्रैक पर लेटकर खुद के ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन को गुजरने दिया। सोचकर ही आपको डरावना लग रहा होगा, लेकिन ये सच है। हालांकि पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है. वहीं आपको बता दें, भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार रेल की पटरी पर बैठने और चलने की अनुमति नहीं है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आते हैं. आइए ऐसे में जानते हैं, भारतीय रेलवे में ऐसे लोगों के खिलाफ क्या एक्शन लेता है? (photo credit: unsplash.com and X)
पहले जान लें क्या है वीडियो में​वीडियो में रील क्रिएटर को अपना मोबाइल फोन पकड़े हुए दिखाई देती है, जिसके बाद वह ट्रेन की पटरी पर लेट जाता है और कुछ सेकंड बाद तेजी से आ रही ट्रेन उसके ऊपर से गुजर जाती है. फुटेज से पता चलता है कि व्यक्ति को किसी भी तरह का भय नहीं है। जब तक कि पूरी ट्रेन उसके ऊपर से निकल नहीं निकल जाती,व्यक्ति लेटा हुआ रहता है। वहीं ट्रेन गुजरने के बाद वह खड़ा हो जाता है।
क्या ट्रेन की पटरी पर बना सकते हैं रील वीडियो? image

हाल ही में पटरियों पर रील बनाने और चोटिल होने के मामले बढ़े हैं। ऐसे में भारतीय रेलवे पटरियों और चलती ट्रेनों पर रील बनाने वालों को लेकर सख्त रवैया अपना रही है। ऐसा करने पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया जा सकता है। इसी के साथ उन्हें जेल की सजा भी हो सकती है और जुर्माने के रूप में मोटी रकम भी वसूली जा सकती है।


रेलवे सुरक्षा बल की है इन लोगों पर पैनी नजर image

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को सुरक्षा नियमों को सख्ती से लागू करने और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया के लिए रेलवे की संपत्तियों पर वीडियो बनाने वाले लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है। रेलवे ने यह आदेश युवाओं द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के लिए ट्रेनों पर वीडियो बनाने की घटनाओं के कारण दिया है।


ट्रेन में सेल्फी लेना कितना खतरनाक हो सकता है? image

ट्रेन और रेलवे स्टेशन पर सेल्फी लेना मना नहीं है और ये कोई खतरे की बात नहीं है, लेकिन अगर आप रेल पटरी, प्लेटफार्म के किनारे सेल्फी और चलती ट्रेन के दरवाजे पर सेल्फी लेते हैं, तो यह खतरे की बात है। जिससे यात्री की जान भी जा सकती है। ऐसे में अगर आप ट्रेन में गलत तरीके से सेल्फी लेते पाए जाते हैं, जो आपत्तिजनक है या जान को खतरनाक हो सकता है, तो इस स्थिति में भारतीय रेलवे आपके खिलाफ एक्शन ले सकता है।


रेलवे ट्रैक पर पैदल चलने की नहीं है अनुमति image

जहां लोग आज खुले में रेलवे ट्रैक पर सेल्फी और वीडियो बना रहे हैं, वहीं भारतीय रेलवे के नियम के अनुसार, रेलवे ट्रैक को पैदल क्रॉस करना या उस पर चलना जुर्म की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे यात्रियों पर भारतीय रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 147 के तहत, अधिकतम 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और तीन महीने की जेल होगी।

Loving Newspoint? Download the app now