Next Story
Newszop

माता-बहन को बोल दें अगर DTC बस में करना है फ्री में सफर, तैयार रखें डॉक्युमेंट, इसके बिना अब नहीं कर सकेंगी यात्रा

Send Push
अभी तक महिलाएं डीटीसी बसों में आराम से फ्री में सफर कर कर रही थी, लेकिन अब आपको इसके लिए कुछ चीजें दिखानी होंगी, तभी आप अब फ्री में सफर कर सकेंगी। बता दें, दिल्ली सरकार ने आम आदमी पार्टी द्वारा शुरू की गई 'पिंक टिकट' को खत्म करते हुए लाइफटाइम फ्री स्मार्ट कार्ड को लांच करने की प्लानिंग कर ली है। सीएम रेखा गुप्ता पहले ही इस योजना को लेकर साफ कह चुकी थीं कि डीटीसी बसों में चलने वाली गुलाबी टिकट स्कीम अब खत्म हो जाएंगी। अब दिल्ली सरकार ने महिलाओं को फ्री में सुविधा देने के लिए नई योजना का प्रस्ताव दिया है। चलिए जानते हैं क्या ये नई और किन बातों का रखना होगा आपको ध्यान। (All photo credit:wikimedia commons)
बनने शुरू होंगे सफर के लिए स्मार्ट कार्ड image

दिल्ली सरकार का कहना साफ-साफ कहना है, साल 2019 में शुरू हुई पिंक टिकट स्कीम को बंद कर दिया जाएगा। माना जा रहा है 25 अप्रैल के बाद दिल्ली में फ्री सफर के लिए स्मार्ट कार्ड बनने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। हालांकि अभी इसमें ऑफिशियल मुहर नहीं लगी है। इसके लागू होते ही महिलाओं को डीटीसी बड़ों में गुलाबी टिकट भी लेने की जरूरत नहीं है। स्मार्ट कार्ड की मदद से आप आसानी से सफर कर सकेंगी।


दिल्ली में कैसे बनवा सकते हैं स्मार्ट कार्ड image

इसपर अभी कोई फैसला नहीं आया है, हालांकि एक इंसान को एक से ज्यादा स्मार्टकार्ड ना मिलें, इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किया जाएगा। आप ऑनलाइन पोर्टल पर आवदेन करने के बाद पास के डीटीसी बस डिपो से इस स्मार्ट कार्ड को ले सकते हैं।


किन महिलाओं को मिल सकते हैं स्मार्ट कार्ड image

दिल्ली के परिवहन मंत्री के मुताबिक ये योजना दिल्ली की महिलाओं के लिए है, तो केवल उन्हें ही ये लाभ दिया जाएगा। योजना के लिए प्रमाण पत्र जरूरी है। ऐसे में जो महिलाएं नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत NCR के एड्रेस पर रह रही हैं, वो फ्री सफर नहीं कर पाएंगी। मतलब अगर आपका घर नोएडा में है ऑफिस आप दिल्ली में आती हैं, तो आपको डीटीसी बस में सफर करते समय टिकट लेना होगा। हालांकि अभी इस पर भी विचार जारी है।


क्या थी पिंक टिकट की स्कीम image

दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाई दूज 2019 में गुलाबी टिकट वाली योजना की शुरुआत की थी। इस प्लानिंग के मुताबिक दिल्ली की बसों में महिलाओं को फ्री में सफर की सुविधा दी गई थी। महिलाओं को रक्षा बंधन पर भी फ्री में सुविधाएं दी जाती थीं, इस दौरान औरतें फ्री में सफर कर सकती थीं।

Loving Newspoint? Download the app now