'बिग बॉस सीजन 19' से प्रणित मोरे एविक्ट नहीं हुए हैं। उन्हें डेंगू के कारण मेडिकल अटेंशन के लिए बाहर भेजा गया है। उनके बाहर आते ही टीम ने एक बयान जारी किया है उनका हेल्थ अपडेट दिया है। जिससे फैंस को राहत मिली है। इससे ये भी उम्मीद लगाई जा रही है कि वह जल्द ठीक होकर शो में कमबैक कर सकते हैं।
दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बताया कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स डॉक्टर्स ने दिए हैं और दुर्भाग्यवश उन्हें मेडिकल अटेंशन के लिए घर से बाहर आना पड़ेगा। और वह जा रहे हैं, इसलिए बाकी सब सेफ हैं। कोई एविक्शन नहीं होगा। स्टैंडअप कॉमेडियन के जाने से उनके दोस्त मायूस हो जाते हैं और जल्दी आने के लिए कहते हैं।
प्रणित मोरे की टीम का बयान
प्रणित की टीम ने फैंस की टेंशन को कम करने के लिए एक हेल्थ अपडेट जारी किया। उसमें पुष्टि की गई कि प्रणित की हालत में सुधार है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'दोस्तों, बस आप सभी को अपडेट करना था, प्रणित ठीक हैं। हम बिग बॉस की टीम के लगातार संपर्क में हैं और वो हमें उनके ठीक होने की जानकारी दे रहे हैं। आप सभी के प्यार, समर्थन और दुआओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते रहिए। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।'
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
बता दें कि प्रणित अभी सीक्रेट रूम में नहीं हैं। उन्हें अभी शो से बाहर रखा गया है और कोई खास पावर भी नहीं दी गई है। उनके जाने के बाद फिर से एक नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें घर के पांच लोग नॉमिनेट हो गए। इसमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर शामिल हैं। अब कौन एविक्ट होगा, ये जल्द ही मालूम होगा।
दरअसल, सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में बताया कि प्रणित की मेडिकल रिपोर्ट्स डॉक्टर्स ने दिए हैं और दुर्भाग्यवश उन्हें मेडिकल अटेंशन के लिए घर से बाहर आना पड़ेगा। और वह जा रहे हैं, इसलिए बाकी सब सेफ हैं। कोई एविक्शन नहीं होगा। स्टैंडअप कॉमेडियन के जाने से उनके दोस्त मायूस हो जाते हैं और जल्दी आने के लिए कहते हैं।
Pranit was no one’s first priority earlier, but from last week onwards, the way #MaltiChahar stood by him — and how upset she got — says it all.
— Meeskees (@Hritik_oo7) November 2, 2025
He’s become her first priority now ❤️
Get well soon, Pranit 🙏#PranitMore #PranitKiPaltan pic.twitter.com/pBqWJE4nqd
प्रणित मोरे की टीम का बयान
प्रणित की टीम ने फैंस की टेंशन को कम करने के लिए एक हेल्थ अपडेट जारी किया। उसमें पुष्टि की गई कि प्रणित की हालत में सुधार है और वह चिकित्सकीय निगरानी में हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, 'दोस्तों, बस आप सभी को अपडेट करना था, प्रणित ठीक हैं। हम बिग बॉस की टीम के लगातार संपर्क में हैं और वो हमें उनके ठीक होने की जानकारी दे रहे हैं। आप सभी के प्यार, समर्थन और दुआओं के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। कृपया उनके जल्दी ठीक होने की प्रार्थना करते रहिए। जय हिंद, जय महाराष्ट्र।'
कौन-कौन हुआ नॉमिनेट?
बता दें कि प्रणित अभी सीक्रेट रूम में नहीं हैं। उन्हें अभी शो से बाहर रखा गया है और कोई खास पावर भी नहीं दी गई है। उनके जाने के बाद फिर से एक नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें घर के पांच लोग नॉमिनेट हो गए। इसमें फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, नीलम गिरी, अभिषेक बजाज और अशनूर कौर शामिल हैं। अब कौन एविक्ट होगा, ये जल्द ही मालूम होगा।
You may also like

शहडोल में 19 मदमस्त हाथियों का तांडव, 20 एकड़ फसल तबाह, गांव से 200 मीटर दूरी पर डेरा, किसान रातभर मशालें लेकर खड़े

देवर की हैवानियत: दूध में नशे की गोली मिलाकर नवविवाहिता से रातों-रात करता रहा बलात्कार

“एक ही गलती को बार-बार….हरमनप्रीत कौर ने बताया अमोल मजूमदार का चक दे इंडिया वाला वो स्पीच जिससे भारत ने जीता विश्व कप

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, एयर क्वालिटी मैनेजमेंट कमीशन से मांगी रिपोर्ट

साउथ की थ्रिलर फिल्म 'सुपर डीलक्स': एक अनोखी कहानी का सफर




