Next Story
Newszop

24 साल का एक्सपीरियंस फिर भी मुझे काम नहीं मिला... जब 'जेठालाल' दिलीप जोशी का छलका दर्द, 18 महीने रहे बेरोजगार

Send Push
जेठालाल को आज हर कोई जानता है। इस किरदार ने दिलीप जोशी को लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अमर कर दिया है। दिलीप जोशी 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के लॉन्च के वक्त से ही साथ जुड़े हैं। वह 25 साल से शोबिज का हिस्सा हैं और फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। पर दिलीप जोशी को सच्ची पहचान और स्टारडम 'जेठालाल' बनकर मिला था। लेकिन इस रोल के मिलने से पहले दिलीप जोशी डेढ़ साल तक बेरोजगार थे। उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था। दिलीप जोशी ने इस बारे में एक इंटरव्यू में बताया था। डॉक्टर प्रीति से उनके यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में दिलीप जोशी ने उस बुरे वक्त के बारे में बात की थी। 'मन हो तो अच्छा, मन का ना हो तो और भी अच्छा'दिलीप जोशी ने कहा था, 'मन हो तो अच्छा, मन का ना हो तो और भी अच्छा। स्ट्रेस से दूर रहने का बेहतरीन तरीका है कि जैसा चल रहा है चलने दो, मेहनत करते रहो। आमतौर पर हम तनाव में रहते हैं क्योंकि हम भविष्य के बारे में सोचते रहते हैं और जब कुछ हमारी प्लानिंग के मुताबिक नहीं होता है तो हम टेंशन में आ जाते हैं। इसलिए जीवन में मैं यही फॉलो करता हूं- अगर मन का हो तो अच्छा है और मन का न हो तो और भी अच्छा। यह मैंने अमिताभ बच्चन जी से एक इंटरव्यू में कई साल पहले सुना था।' 'तारक मेहता' से पहले मिला था एक शो, हाथ से निकलादिलीप जोशी ने आगे बताया था, 'अगर मैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की बात करूं, तो मुझे इससे पहले एक बहुत अच्छा रोल मिला था। उस वक्त मुझे काम की बहुत जरूरत थी क्योंकि मैं डेढ़ साल से खाली बैठा था। इस फील्ड में 20-24 साल के अनुभव के बाद भी मेरे पास कोई काम नहीं था। उसी दौरान मुझे बहुत ही आकर्षक ऑफर मिला, लेकिन किसी कारण से यह काम नहीं आया।' डेढ़ साल बेरोजगारी, 'तारक मेहता' ने चमकाई किस्मतवह फिर बोले थे, 'मैं सोच रहा था कि यार ऐसे पल पर भी भगवान क्या परीक्षा ले रहा है। लेकिन जल्द ही मुझे TMKOC मिल गया और उस समय मुझे एहसास हुआ कि जब भगवान आपके लिए योजना बनाते हैं तो वह अच्छा होता है। तनाव को दूर करने की यही कुंजी है मन का हो तो अच्छा और मन का न हो तो और भी अच्छा।' 'तारक मेहता' ने दिशा वकानी समेत कई और सितारों को हमेशा के लिए लोगों में जगह दे दी। दिशा वकानी शो में दयाबेन का रोल प्ले करती थीं, और भी फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।
Loving Newspoint? Download the app now