अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक टीवी की दो ऐसी बहुए हैं, जो इंडस्ट्री में लंबे अरसे से हैं। दोनों ने ही कई हिट शोज दिए हैं। अभी वह 'लाफ्टर शेफ्स 2' में देसी और वेस्टर्न भौजी के नाम से फेमस हैं। उन दोनों की सुदरता का कोई जवाब नहीं। दोनों की अपने आपको बखूबी रिप्रेजेंट करती हैं, जिसके बाद वह दर्शकों का दिल जीत लेी हैं। एक बार फिर दोनों ने एक-दूसरे को टक्कर दी है, जिसमें जीत वेस्टर्न भौजी की हुई है।अकिता लोखंडे की उम्र 40 साल है। उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' में अर्चना का किरदार निभाया था और घर-घर फेमस हुई थीं। इसके बाद उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया और अब कुकिंग कॉमेडी शो में नजर आ रही हैं। हालांकि वह पहले सीजन में भी पति विक्की जैन के साथ नजर आई थीं। मगर इस बार उन्हें टक्कर देने के लिए रुबीना दिलैक को लाया गया है। अंकिता लोखंडे और रुबीना दिलैक का लुकशूटिंग लोकेशन पर अंकिता लोखंडे ने पीले रंग की प्लेन साड़ी पहनी थी। वह बीते कुछ एपिसोड्स से ऐसी ही एक रंग की शिफॉन साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं। हर बार की तरह वह इस बार भी कातिलाना लग रही थीं। वहीं, रुबीना दिलैक ने लाल रंग का वेस्टर्न आउटफिट पहना था। जो कि बैकलेस था। अब दोनों में से लोगों को रुबीना दिलैक खूबसूरत लगीं। रुबीना दिलैक की तारीफ और अंकिता को मिली सलाहअंकिता को देख एक यूजर ने लिखा, 'दिल ही मचल जाता है इन्हें देखकर।' एक ने लिखा, 'ये और भी सुंदर हो गई हैं।' हालांकि कुछ लोगों ने एक्ट्रेस को जिम जाने की सलाह दी। कहा कि चर्बी लटक रही है। मगर फैंस ने तारीफों के साथ रेड हार्ट और फायर इमोजी भी कमेंट सेक्शन में बनाए। एक ने लिखा, 'आप बहुत सुंदर दिखती हो।' एक ने लिखा, 'रानी हैं आप।' एक ने कहा, 'ग्लैमरस लुक है।'
You may also like
राजस्थान कांग्रेस में बड़ा संगठनात्मक फेरबदल: PCC ने बनाई 10 नई DCC यूनिट, देखें पूरी लिस्ट
दिल्ली में प्रेमिका की हत्या: युवक ने शव को फ्रीज में छिपाया और दूसरी शादी की
ये उपाय किया तो टॉन्सिल जड़ से खत्म साथ ही गले में दर्द, बदबूदार सांस और जीभ पर मैल जैसी अन्य बीमारियों को करें जड़ से दूर
दहेज के लिए विवाहिता को एचआईवी संक्रमित इंजेक्शन लगाने का मामला
हरियाणा में मौसम परिवर्तन से किसानों की चिंता बढ़ी