Next Story
Newszop

करण पटेल ने 'बिग बॉस' में आम आदमी के जाने पर निकाला गुस्सा और दी गाली! लोग बोले- इसी एटिट्यूड से काम नहीं मिलता

Send Push
करण पटेल ने 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने को लेकर एक ऐसी बात कह दी है, जिसके कारण यूजर्स उन पर भड़क गए हैं। कभी करण टीवी के हाइएस्ट पेड एक्टर थे और उनका स्टारडम भी जबरदस्त था, पर पिछले 6 साल से उन्हें एक भी टीवी शो नहीं मिला है। हाल ही भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया की पॉडकास्ट में उन्होंने इस बारे में बात की। लेकिन जब 'बिग बॉस' में हिस्सा लेने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने चौंकाने वाला जवाब दिया। साथ ही कॉमनर्स यानी आम आदमी के शो में जाने पर भद्दी भाषा का इस्तेमाल किया, जिससे यूजर्स ने उन पर निशाना साधा।करण पटेल ने कहा कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। वह शॉर्ट टैंपर्ड हैं और बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते। करण ने साथ ही 'बिग बॉस' के बदलने फॉर्मेट पर भी बात की और कहा कि वह शो में अपने साथ किसी दूध या सब्जी वाले को नहीं देखना चाहेंगे। ''बिग बॉस' मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं'करण पटेल ने कहा, ''बिग बॉस' मेरे जैसे लोगों के लिए नहीं है। घर के अंदर सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही परेशान नहीं होते, बल्कि उनके परिवार और करीबी लोग भी घर के बाहर बहुत कुछ झेलते हैं। तीन महीने तक घर में बंद रहना आसान नहीं है।' 'मैं बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर सकता, ज़ीरो टॉलरेंस है'करण ने आगे कहा, 'आप मुझे रियलिटी शो 'बिग बॉस' में कभी भी बतौर कंटेस्टेंट नहीं देखेंगे। मैं एक गेस्ट बनकर दिख सकता हूं, बस इतना ही। हितेन तेजवानी जैसे मजबूत और शांत व्यक्ति भी शो में अपना आपा खो बैठे। मैं तो बिल्कुल भी सहन नहीं कर सकका। मैं बस उस माहौल को नहीं संभाल सकता।'
करण ने की 'बिग बॉस' के फॉर्मेट की आलोचनाकरण पटेल ने फिर 'बिग बॉस' के बदले फॉर्मेट की आलोचना करते हुए ऐसी बात कह दी कि वह यूजर्स के निशाने पर आ गए। करण ने कहा, ''बिग बॉस' अगर वही 'बिग बॉस' होता ना, जो 5-6 साल पहले था...जब आप सेलेब्स को लेकर आते थे। उन लोगों की आपस की जिंदगी होती थी, जिसे लेकर ऑडियंस में दिलचस्पी थी कि चलो देखते हैं कि ये लोग आम जिंदगी में कैसे हैं।' 'मुझे सब्जीवाले को नहीं देखना, उनके साथ लड़ना सूअर जैसे...'करण आगे बोले, 'अब आप शो में हर फील्ड से लोग ला रहे हो। कॉमनर्स ला रहे हो, सिलेब्रिटीज ला रहे हो। अब मेरे को नहीं देखना है मेरे सब्जी वाले को बिग बॉस में यार। मुझे नहीं देखना है जो मेरे घर पर अंडे देने आता है, उसे बिग बॉस के घर में। उनके साथ लड़ना सूअर जैसे है…कीचड़ में लड़ेगा सूअर को मजा आएगा, कपड़े तेरे गंदे होंगे।' करण पटेल की यूजर्स ने लगा दी क्लास imageइसी पर यूजर्स ने करण पटेल की क्लास लगा दी। एक ने लिखा, 'इसी एटिट्यूड के कारण काम नहीं मिलता। एक्टिंग करना आता नहीं, बस बात बड़ी बड़ी।' एक यूजर ने लिखा, 'बहुत ज्यादा घमंड है।' एक अन्य यूजर का कमेंट आया, 'आप भी कभी आम लोग थे, जिन्हें पब्लिक ने स्टार बनाया। तो इसका मतलब ये नहीं कि किसी और का हक नहीं है।'
Loving Newspoint? Download the app now