Next Story
Newszop

सुम्बुल तौकीर ने पापा के साथ अनिल कपूर के गाने पर किया गजब डांस, बेटी पर भारी पड़ गए पापा

Send Push
टीवी सीरियल 'इमली' फेम छोटी सी एक्ट्रेस सुम्बुल तौकीर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो में सुम्बुल अपने पापा के साथ अनिल कपूर के गाने पर धमाल डांस कर रही हैं। फैन मीट से सामने आया ये वीडियो अब हर किसी का दिल जीत रहा है।फैन मीट पर सुम्बुल ने यूं तो कई गानों पर डांस किया लेकिन पापा के साथ वो अनिल कपूर के फेमस सॉन्ग पर ठुमके लगाती दिखीं। दोनों अनिल कपूर के गाने 'वन टू का फोर, फोर टू का वन' गाने पर जमकर ठुमके लगाते दिखे। हालांकि, इस परफॉर्मेंस में सुम्बुल से अधिक उनके पापा के स्टेप्स की लोग तारीफ कर रहे हैं।
हर कोई बाप-बेटी की इस जोड़ी की तारीफ कर रहासुम्बुल के पिता के बेटी के साथ स्टेप्स मिलाकर जिस तरह से डांस कर रहे हैं, देखने वाले सभी हैरान हैं। हर कोई बाप-बेटी की इस जोड़ी की तारीफ कर रहा है। बता दें कि 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद सुम्बुल 'काव्या: एक ज्जबा एक जुनून' में नजर आईं। वहीं इस साल 'जादू तेरी नजर' को लेकर सुम्बुल चर्चा में हैं। शालीन भनोट और टीना दत्ता से दूर रहने की सलाह दी थी'बिग बॉस ओटीटी 2' में भी बाप-बेटी की ये जोड़ी खूब सुर्खियों में रही थी। शो के अंदर यूं तो केवल सुम्बुल थीं, लेकिन बतौर गेस्ट उनके पापा कई बार पहुंचे। तौकीर हसन खान, ने सुम्बुल को शालीन भनोट और टीना दत्ता से दूर रहने की सलाह दी थी। हालांकि इसके बाद शालीन भनोट के पिता ने भी इसपर रिएक्शन दिया था। 'बहुत प्यार से कह रही हूं, मुझे चैन से जीने दो"यहां ये बी बता दें कि हाल ही में उन्हें बॉडी शेमिंग का सामना करना पड़ा। हालांकि, सुम्बुल ने अपने बढ़े हुए वजन की वजह भी बताई थी और ट्रोल्स की क्लास लगाई। उन्होंने लिखा था, 'कई लोगों के कमेंट्स और ट्वीट्स पढ़े, जो खुद को विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल समझते हैं। मैं अब तक इतनी ज्यादा नाराज कभी नहीं हुई। बहुत प्यार से कह रही हूं, मुझे चैन से जीने दो। अगर आपको लगता है कि मैं अपनी जिंदगी बर्बाद कर रही हूं तो करने दो। मुझे पता है कि मैं क्या कर रही हूं और अब थक गई हूं।' 'मेरी हेल्थ को लेकर कई बातें की जा रही हैं'सुम्बुल ने आगे लिखा था, 'मेरी हेल्थ को लेकर कई बातें की जा रही हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि न्यूरोलॉजिस्ट और साइकियाट्रिस्ट की दी हुई दवाओं का मुझ पर उल्टा असर हुआ, जिससे मेरा वजन बढ़ा। अब चुप हो जाओ!'
Loving Newspoint? Download the app now