Next Story
Newszop

KKK 15: कब शुरू होगा शो, कौन होंगे कंटेस्टेंट? 7 हस्तियों के नाम आए सामने, जानिए TV पर कौन-कौन करेगा स्टंट

Send Push
टीवी का फेमस स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' की वापसी का सभी को इंतजार है। हालांकि, अभी इसके प्रीमियर में समय है, लेकिन शूटिंग जल्द ही विदेशी लोकेशन पर शुरू होने वाली है। इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मुनव्वर फारूकी से लेकर करण कुंद्रा और ईशा मालवीय तक के नाम सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं कि KKK 15 में कौन-कौन सी हस्तियां हिस्सा ले सकती हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 15' को बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं। वो अब 15वें सीजन के साथ वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हर साल की तरह इस साल भी कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट चर्चा में हैं। KKK 15 के मेकर्स ने अभी तक 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' की ऑफिशियल रिलीज की डेट और टाइम का ऐलान नहीं किया है। कथित तौर पर शो की शूटिंग अगले महीने मई में शुरू होने की संभावना है और इस साल जून या जुलाई के आसपास कलर्स टीवी पर इसका टेलीकास्ट होने की उम्मीद है। 'बिग बॉस तक' और अन्य रिपोर्टों के अनुसार, आइए उन 7 नामों पर एक नजर डालते हैं जो KKK15 में शामिल होने की संभावना है: 1. मुनव्वर फारूकी
स्टैंड-अप कॉमेडियन और टीवी स्टार मुनव्वर फारूकी छोटे पर्दे पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले वो 'लॉकअप सीजन 1' और 'बिग बॉस 17' के विनर रह चुके हैं। 2. करण कुंद्रा
एक्टर और होस्ट करण कुंद्रा के सोशल मीडिया पर बहुत सारे फैंस हैं। वो इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। 3. एल्विश यादव
फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने की उम्मीद है। वह पहले से ही इसी नेटवर्क के दो अन्य शो रोडीज और लाफ्टर शेफ़्स का हिस्सा हैं। 4. ईशा मालवीयटीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रह चुकी हैं। वो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आ सकती हैं। 5. बसीर अली'स्प्लिट्सविला 10', 'रोडीज राइजिंग' और 'ऐस ऑफ स्पेस 2' के स्टार बसीर अली एक अनुभवी रियलिटी शो कंटेस्टेंट हैं। वह KKK15 के भी प्रतियोगी हो सकते हैं। 6. गुल्की जोशीरिपोर्ट्स के मुताबिक 'मैडम सर' के लिए फेमस गुल्की जोशी भी 'खतरों के खिलाड़ी 15' (KKK15) में नजर आ सकती हैं। 7. अविनाश मिश्रा टीवी एक्टर और 'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
Loving Newspoint? Download the app now