टीवी का फेमस स्टंट बेस्ड शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' की वापसी का सभी को इंतजार है। हालांकि, अभी इसके प्रीमियर में समय है, लेकिन शूटिंग जल्द ही विदेशी लोकेशन पर शुरू होने वाली है। इसके कंटेस्टेंट्स को लेकर भी तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मुनव्वर फारूकी से लेकर करण कुंद्रा और ईशा मालवीय तक के नाम सामने आ रहे हैं। आइये जानते हैं कि KKK 15 में कौन-कौन सी हस्तियां हिस्सा ले सकती हैं। 'खतरों के खिलाड़ी 15' को बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर रोहित शेट्टी होस्ट करते हैं। वो अब 15वें सीजन के साथ वापस आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हर साल की तरह इस साल भी कंटेस्टेंट्स की संभावित लिस्ट चर्चा में हैं। KKK 15 के मेकर्स ने अभी तक 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' की ऑफिशियल रिलीज की डेट और टाइम का ऐलान नहीं किया है। कथित तौर पर शो की शूटिंग अगले महीने मई में शुरू होने की संभावना है और इस साल जून या जुलाई के आसपास कलर्स टीवी पर इसका टेलीकास्ट होने की उम्मीद है। 'बिग बॉस तक' और अन्य रिपोर्टों के अनुसार, आइए उन 7 नामों पर एक नजर डालते हैं जो KKK15 में शामिल होने की संभावना है: 1. मुनव्वर फारूकी स्टैंड-अप कॉमेडियन और टीवी स्टार मुनव्वर फारूकी छोटे पर्दे पर खतरनाक स्टंट करते नजर आ सकते हैं। इससे पहले वो 'लॉकअप सीजन 1' और 'बिग बॉस 17' के विनर रह चुके हैं। 2. करण कुंद्रा एक्टर और होस्ट करण कुंद्रा के सोशल मीडिया पर बहुत सारे फैंस हैं। वो इन दिनों 'लाफ्टर शेफ्स 2' में नजर आ रहे हैं। 3. एल्विश यादव फेमस यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' के विनर रोहित शेट्टी के शो में शामिल होने की उम्मीद है। वह पहले से ही इसी नेटवर्क के दो अन्य शो रोडीज और लाफ्टर शेफ़्स का हिस्सा हैं। 4. ईशा मालवीयटीवी एक्ट्रेस ईशा मालवीय 'बिग बॉस 17' का हिस्सा रह चुकी हैं। वो 'खतरों के खिलाड़ी 15' में नजर आ सकती हैं। 5. बसीर अली'स्प्लिट्सविला 10', 'रोडीज राइजिंग' और 'ऐस ऑफ स्पेस 2' के स्टार बसीर अली एक अनुभवी रियलिटी शो कंटेस्टेंट हैं। वह KKK15 के भी प्रतियोगी हो सकते हैं। 6. गुल्की जोशीरिपोर्ट्स के मुताबिक 'मैडम सर' के लिए फेमस गुल्की जोशी भी 'खतरों के खिलाड़ी 15' (KKK15) में नजर आ सकती हैं। 7. अविनाश मिश्रा टीवी एक्टर और 'बिग बॉस 18' फेम अविनाश मिश्रा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
You may also like
अमेरिकी वीज़ा अधिकार नहीं, बल्कि एक विशेषाधिकार: मार्को रुबियो का H-1B और ग्रीन कार्ड धारकों को सख्त संदेश
Rishabh Pant ने मारा हेलीकॉप्टर शॉट तो MS Dhoni ने भी जड़ दिया एक हाथ से छक्का, क्या आपने देखा ये बवाल VIDEO
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी को ट्रंप का झटका! 2.3 अरब डॉलर की फंडिंग पर लगाई रोक, जानें मामला
अहा, 'मार्केट' बड़ा मज़ेदार, 09 लाख मार्केट कैप बढ़ा, मंगलवार को स्टॉक मार्केट में हो रही खरीदारी के पांच कारण
आरटीई के तहत ऑनलाइन रिपोर्टिंग का आज आखिरी दिन, 21 तक होगा दस्तावेज का सत्यापन