'वीकेंड का वार' के धमाकेदार एपिसोड के बाद, 'बिग बॉस 19' का ताजा एपिसोड पुराने रिश्तों पर बेस्ड रहा। प्यार पर शुरू हुई बातचीत भावुक हो गई जब अभिषेक बजाज ने अपने दिल टूटने की यादों को ताजा किया। अशनूर कौर ने अभिषेक को दिलासा दिया और उनकी आंखों में आंसू आ गए। लेकिन अशनूर के लिए भी ये इमोशनल मोमेंट था। उन्होंने खुलासा किया कि वो कैसे अपने वजन को लेकर सोच में पड़ जाती थीं।
अशनूर कौर ने इमोशनल होकर कहा, 'जब मैं बाहर जाती हूं और अपनी मनपसंद चीज खा लेती हूं, जंक फूड टाइप की। तो घर आकर गिल्ट होता है कि खाने के बाद मेरे शरीर पर इसका असर पड़ेगा। तो इसलिए मैं घर आकर मुंह में ब्रश डालकर जबरदस्ती उल्टी करती थी और अगले दिन कुछ भी नहीं खाती थी।'
मालती चाहर ने अमल पर लगाया इल्जामदूसरी ओर, अमल मलिक और मालती चाहर ने अपनी जान-पहचान के समय को लेकर हुई बहस से सबका ध्यान खींचा। अभिषेक और अशनूर पूल के किनारे गहरी बातचीत में मशगूल हो गए थे। बात तब शुरू हुई जब अभिषेक ने अशनूर से पूछा कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है। 'अशनूर ने कहा, नहीं, पर होगा जरूर। मुझे प्यार बहुत पसंद है।'
अभिषेक-अशनूर की पूल साइड बातेंयह सुनकर अभिषेक ने बताया कि जब उन्हें प्यार हुआ और फिर दिल टूटा, तो उन्हें कैसा लगा। अभिषेक ने कहा, 'मैंने भी ऐसा अनुभव किया है। हर चीज अपने आप में अच्छी नहीं लगती। यह फिल्मों के गानों जैसा नहीं है, बल्कि सच में ऐसा ही है। प्यार सबसे बड़ी भावना है।'
अभिषेक ने प्यार पर की बातआंखों में आंसू भर आए और उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा दुख तब होता है जब वही इंसान आपका दिल तोड़ देता है। वह आपकी जिंदगी छीन लेता है। क्या आपने प्लास्टिक की बोतल देखी है? उसे कुचलने के बाद, जैसे उसमें से पानी निकलने लगता है, वैसे ही आपकी जिंदगी छीन ली जाती है।' अशनूर ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें दिलासा दिया। यह देखकर नीलम ने बताया कि कैसे दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे पूल के किनारे बैठे थे।
अशनूर कौर ने इमोशनल होकर कहा, 'जब मैं बाहर जाती हूं और अपनी मनपसंद चीज खा लेती हूं, जंक फूड टाइप की। तो घर आकर गिल्ट होता है कि खाने के बाद मेरे शरीर पर इसका असर पड़ेगा। तो इसलिए मैं घर आकर मुंह में ब्रश डालकर जबरदस्ती उल्टी करती थी और अगले दिन कुछ भी नहीं खाती थी।'
मालती चाहर ने अमल पर लगाया इल्जामदूसरी ओर, अमल मलिक और मालती चाहर ने अपनी जान-पहचान के समय को लेकर हुई बहस से सबका ध्यान खींचा। अभिषेक और अशनूर पूल के किनारे गहरी बातचीत में मशगूल हो गए थे। बात तब शुरू हुई जब अभिषेक ने अशनूर से पूछा कि क्या उन्हें कभी प्यार हुआ है। 'अशनूर ने कहा, नहीं, पर होगा जरूर। मुझे प्यार बहुत पसंद है।'
अभिषेक-अशनूर की पूल साइड बातेंयह सुनकर अभिषेक ने बताया कि जब उन्हें प्यार हुआ और फिर दिल टूटा, तो उन्हें कैसा लगा। अभिषेक ने कहा, 'मैंने भी ऐसा अनुभव किया है। हर चीज अपने आप में अच्छी नहीं लगती। यह फिल्मों के गानों जैसा नहीं है, बल्कि सच में ऐसा ही है। प्यार सबसे बड़ी भावना है।'
अभिषेक ने प्यार पर की बातआंखों में आंसू भर आए और उन्होंने कहा, 'सबसे बड़ा दुख तब होता है जब वही इंसान आपका दिल तोड़ देता है। वह आपकी जिंदगी छीन लेता है। क्या आपने प्लास्टिक की बोतल देखी है? उसे कुचलने के बाद, जैसे उसमें से पानी निकलने लगता है, वैसे ही आपकी जिंदगी छीन ली जाती है।' अशनूर ने उनका हाथ पकड़कर उन्हें दिलासा दिया। यह देखकर नीलम ने बताया कि कैसे दोनों एक-दूसरे का हाथ थामे पूल के किनारे बैठे थे।
You may also like

'दिल्ली क्राइम 3' में बड़ी दीदी का रोल कर खुश हैं हुमा कुरैशी, बताया शूटिंग का अनुभव

दिल्ली में बड़े स्तर पर अफसरों के तबादले, 16 आईएएस और डीएएनआईसीएस अधिकारियों की नई नियुक्तियां –

इंदौरः जिले में बढ़ेगा प्राकृतिक खेती का रकबा

इंदौरः गैस सिलेंडर के अवैध भंडारण पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई

उत्तराखंड विधानसभा बनी पहली संवैधानिक संस्था, जिसने संघ के योगदान का किया औपचारिक अभिनंदन –




