Next Story
Newszop

Laughter Chefs 2 में फाइनली लौटीं निया शर्मा, सुदेश लहरी की बातें सुनकर उनका गला दबाने दौड़ीं एक्ट्रेस

Send Push
'लॉफ्टर शेफ्स 2' जब से शुरू हुआ, लोग निया शर्मा को काफी मिस कर रहे थे। पहले सीजन की तरह ये दूसरा सीजन भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है। हाल ही में अब्दू रोजिक ने कुछ समय के लिए इस शो से एग्जिट ली थी। मेकर्स ने उनकी जगह पर करण कुंद्रा को बुलाया। वहीं इस शो में नजर आईं मन्नारा चोपड़ा ने भी एग्जिट ली। हालांकि, इसके बाद से ही सुदेश लहरी के पार्टनर के रूप में किसी और के आने की सुगबुगाहट हो रही थी, जो अब साफ हो गय़ा है।सुदेश लहरी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो शो में अपने पार्टनर के लिए परेशान होते दिख रहे हैं। सुदेश कह रहे हैं, 'लाफ्टर शेफ्स में मेरे साथ हो क्या रहा है, समझ नहीं आता, पहले मेरे साथ निया थी, उसके बाद मुझे मन्नारा दे दी। अब कहते हैं कि कोई और लड़की आ रही है।'
'मुझे ऐसी कोई लड़की दे जो मेरी रिस्पेक्ट करे'सुदेश आगे कहते हैं, 'यार मैं तो तंग आ गया हूं, मैं कहता हूं कि अगर इन्होंने कोई लड़की देनी है, मुझे ऐसी कोई लड़की दे जो मेरी रिस्पेक्ट करे, मेरी इज्जत करे। मेरे से तमीज से बात करे।' इसी के साथ पीछे निया शर्मा की एंट्री होती है और वो चीखते हुए कहती हैं- सुदेश जी। 'आपको जानकर खुशी होगी कि निया आ गई है लाफ्टर शेफ में'निया उन्हें धक्का देते हुए कहती हैं, 'इज्जत चाहिए आपको? तमीज से बात करे आपसे, हां?' इसपर सुदेश कहते हैं- मुझे निया चाहिए। इसके बाद सुदेश कहते हैं, 'आपको जानकर खुशी होगी कि निया आ गई है लाफ्टर शेफ में। अब फिर हमारी जोड़ी... आपने जैसे पहले प्यार दिया उससे ज्यादा प्यार देंगे।' लोगों ने कहा- फाइनली हमारी फेवरेट निया वापस आ गईसीजन 2 की शुरुआत से ही दर्शकों को निया की कमी खली है और ऐसे में निया का एक बार फिर शो में वापसी कइयों के लिए खुशखबरी की तरह है। बता दें कि दोनों की ऑनस्क्रीन ट्यूनिंग को लोगों ने खूब पसंद किया था और इस शो में लोग वही मिस भी कर रहे थे। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है और लिखा है- फाइनली हमारी फेवरेट निया वापस आ गई।
Loving Newspoint? Download the app now