रिएलिटी शो 'बिग बॉस' का हर सीजन चर्चा में रहता है। पिछले साल 18वां सीजन आया। इसमें फेमस एक्टर्स करण वीर मेहरा, विवियन डीसेना से लेकर सोशल मीडिया का चेहरा रहे रजत दलाल जैसी हस्तियों ने हिस्सा लिया। 19 जनवरी 2025 को करण ने ये शो अपने नाम कर लिया। अब इतने दिन बीत जाने के बाद रजत ने वोटिंग पर सवाल उठाया है। उनका मानना है कि करण वोट के आधार पर विनर नहीं बने हैं, बल्कि सॉफ्टवेयर का कोई चक्कर था!'इनसाइडर विद फैसू' से बातचीत में रजत दलाल से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि करण वीर मेहरा जनता के वोटों के आधार पर जीते हैं। रजत ने जवाब दिया, 'मेरे को कहीं से भी वोट के आधार पर चीजें नहीं हुई हैं। एक होता है ना, सच्चाई के साथ वोट हुई हो, प्रक्रिया सही चली हो। हां तो किसी सॉफ्टवेयर का चक्कर था या कुछ था। मुझे नहीं पता। पहली बार ऐसा हुआ है कि बिग बॉस के शो में वोट के आधार पर नहीं, पर्सनैलिटी के आधार पर जीता गया है।' वोट के आधार पर नहीं बना विनर! इसके बाद उन्होंने कहा, 'करण वीर को जो बंदा प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिप्रेजेंट करने आया था, अगर वो खुद बोल रहा है वोटों के आधार पर विनर नहीं बना। अंदर की चीज मुझे नहीं पता।' विवियन थे जीत के हकदार इसी बातचीत के दौरान रजत ने ये भी बताया कि उन्हें लगता है कि करण वीर से ज्यादा विवियन डीसेना जीत के हकदार हैं। उन्होंने कहा, 'एक इंसान के तौर पर जैसे भी थे, वो वैसे ही रहे। चाहे बिग बॉस ने कितनी कोशिश की, आगे जाकर नूरन भाभी आईं, उनकी दोस्त भी आई वीकेंड का वार पर। बहुत कुछ बोलती थी। पर वो अपने फैसले से टस से मस नहीं होते थे।' करण ने जीता था शो मालूम हो कि करण वीर मेहरा 'बिग बॉस 18' के विनर थे। फर्स्ट रनरअप विवियन डीसेना थे। सेकंड रनरअप रजत दलाल रहे। फिनाले में अविनाश मिश्रा, चुम दरांग और ईशा सिंह थे।
You may also like
पोप फ्रांसिस के निधन पर बेंगलुरु में शोक, विश्व शांति के दूत को दी गई श्रद्धांजलि
चुनाव आयोग पर जनता का विश्वास डगमगाया, देना चाहिए जवाब : भंवर जितेंद्र सिंह
धौलपुर में भीषण सड़क हादसा, विशिंगिर मंदिर से लौट रहे दो श्रद्धालुओं की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
Share Market Closing Bell: लगातार पांचवें दिन शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 855 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,125 पर बंद हुआ
अब घर में बहू की नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार ι