बीजिंग: चीन ने एक बार फिर इंजीनियरिंग का कमाल दिखाया है। चीन के इंजीनियरों ने दुनिया का सबसे ऊंचा पुल बनाने का कारनामा किया है। चीन के हुआजियांग में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल की हैरान करने वाली ड्रोन फुटेज सामने आई है, जिसमें इसे बनते हुए दिखाया गया है। पुल को इस साल खोला जाना है। हुआजियांग ग्रैंड कैनियन ब्रिज लंदन के गोल्डेन गेट ब्रिज से 9 गुना ऊंचा है। वहीं पेरिस के एफिल टॉवर की ऊंचाई से यह दोगुना है। हैरतअंगेज फुटेज में पुल के निर्माण कार्य में जुटे इंजीनियर काम को अंतिम रूप देते दिखाई दे रहे हैं। पुल के बराबर से गुजरते हैं बादलचीन में बन रहा यह पुल इतना ऊंचा है कि निर्माण कार्य के दौरान बादलों को पुल के साथ गुजरते देखा जा सकता है। यह पुल बेइपन नदी के ऊपर बना हुआ है। ब्रिटिश मीडिया आउटलेट द सन की रिपोर्ट के अनुसार, हुआजियांग ग्रैंड कैनियन पुल 2.9 किलोमीटर लंबा और नदी से 2050 फीट ऊपर है। पुल का केंद्रीय भाग 93 खंडों से बना है और इसका कुल वजन 22,000 टन है। यह एफिल टॉवर के कुल वजन का तीन गुना है। दुनिया का सबसे ऊंचा पुलयह पुल अपने उद्घाटन के साथ ही विश्व रेकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है। हालांकि, वर्तमान में दुनिया के सबसे ऊंचे पुल का खिताब चीन के पास ही है। यह गुइझोऊ प्रांत में बेइपानजियांग पुल के नाम है, जो हुआजियांग ग्रैंड कैनियन ब्रिज से लगभग 320 किमी उत्तर में है। चार लेन के यातायात वाले इस पुल का निर्माण 2016 में पूरा हुआ था और यह बेइपान नदी पर 1788 फीट ऊंचा है।
हुआजियांग पुल खुलने के बाद स्थानीय लोगों को कनेक्टिविटी में बड़ी राहत मिलने वाली है। वर्तमान में विशाल घाटी को पार करने में कम से कम एक घंटा बिताने के लिए मजबूर होना पड़ता है, लेकिन इस विशाल पुल को लोगों के लिए खोल दिए जाने के बाद यह दूरी महज 2 से 3 मिनट रह जाएगी। खास बात है कि 29.2 करोड़ डॉलर की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण 2022 में शुरू हुआ था और महज तीन साल में यह खुलने के लिए लगभग तैयार है।China's Huajiang Grand Canyon Bridge is set to open this year, becoming the world's tallest bridge at 2050 feet high.
— Collin Rugg (@CollinRugg) April 8, 2025
Recent footage of the bridge has been released, showing crews putting on the finishing touches.
One of the most insane facts about the bridge is that… pic.twitter.com/DLWuEV2sXQ
You may also like
पीएम मोदी ने बंगला नववर्ष की दी शुभकामनाएं
बुलढाणा में बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, तीन लोगों की मौत और 20 घायल
प्रिव्यू : आईपीएल 2025 में आज पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर
Top 6 Lipsticks for Newlywed Brides Under ₹399 for a Picture-Perfect Bridal Look
अब अनक्लेम्ड शेयर और डिविडेंड पाने की टेंशन खत्म — IEPFA ला रहा है नया पोर्टल, पुराना पैसा फटाफट मिलेगा