इस्लामाबाद: दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान के एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) एयरक्राफ्ट, जिसे आसमान का आंख भी कहा जाता है, उसे मार गिराया गया है। अगर ये रिपोर्ट सच है तो पाकिस्तान के लिए ये बहुत बड़ा झटका है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान के पास दो तरह के AWACS एयरक्राफ्ट हैं, ऐसे में अगर वाकई एक AWACS गिरा है, तो इसका मतलब है कि पाकिस्तान ने अपना एक सर्विलांस जेट खो दिया है। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं कि पाकिस्तान का AWACS एयरक्राफ्ट गिरा है या नहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे युद्ध के वातावरण में फर्जी खबरों, दावों का अंबार है, लिहाजा किसी भी चीज को सत्यापित करना काफी मुश्किल हो चुका है और इसमें काफी वक्त लगता है। गुरुवार को देर शाम जब पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन और मिसाइलों की बारिश की तो भारत की तरफ से उसका करारा जवाब दिया। जिसके बाद ही सोशल मीडिया और कई चैनलों पर दावे किए जाने लगे कि इस युद्ध में पाकिस्तान का सर्विलांस एयरक्राफ्ट AWACS को मार गिराया गया है। AWACS यानि एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम, एक ऐसा एयरक्राफ्ट है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से लंबी दूरी की रडार निगरानी और एयर डिफेंस कमांड और कंट्रो के लिए किया जाता है। लिहाजा हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान का AWACS एयरक्राफ्ट कितना शक्तिशाली है, भारत के लिए ये कितना खतरनाक हो सकता है और इस खतरे को दूर करने के लिए भारत को क्या करना चाहिए? AWACS एयरक्राफ्ट क्या होते हैं?जैसा की नाम से ही पता चलता है एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम यानि AWACS का इस्तेमाल निगरानी और जासूसी के लिए किया जाता है। इन विमानों में एक बड़ा रडार डोम होता है, जो उन्हें लंबी दूरी पर हवा और सतह के संपर्कों का पता लगाने, ट्रैक करने और उन्हें पहचानने के काबिल बनाता है। इससे पता लगाया जा सकता है कि दुश्मनों की सीमा के अंदर में कौन कौन से फाइटर जेट्स या ड्रोन एक्टिव हैं। लिहाजा फाइटर जेट्स के ऑपरेशन के लिए AWACS एयरक्राफ्ट काफी ज्यादा महत्वपूर्ण बन जाता है। इससे एयर ऑपरेशन के दौरान कॉर्डिनेशन बनाया जाता है और जमीन से लेकर समुद्र और आसमान में मीलों तक नजर रखी जाती है। बात अगर पाकिस्तान की करें तो पाकिस्तान के पास दो तरह के AWACS एयरक्राफ्ट हैं। एक ZDK-03 Karakoram Eagle और दूसरा Saab 2000 Erieye AEW&C। इन दोनों की अलग अलग क्षमताएं हैं।
- ZDK-03 Karakoram Eagle- इसे चीन ने बनाया है और ये Shaanxi Y-8 एयरक्राफ्ट पर आधारित मॉडल है। इसकी सबसे बड़ी खासियत 360 डिग्री इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग रडार (AESR), 300–400 किमी तक के एयरक्राफ्ट और मिसाइल्स की पहचान करना है। रिपोर्ट्स में दावे किए जाते हैं कि पाकिस्तान के पास 4 ZDK-03 हैं। हालांकि हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।
- Saab 2000 Erieye AEW&C- इसे स्वीडन की एयरस्पेस कंपनी SAAB ने बनाया है और इसका रेंज करीब 450 किलोमीटर है। ये एक साइड-लुकिंग AESA रडार सिस्टम का इस्तेमाल करता है। दावा किया जाता है कि पाकिस्तान के पास करीब 3 से 4 Saab 2000 AEW&C विमान हैं, जिनमें से एक को 2019 में मार गिराया गया था।
You may also like
खाली पेट चाय पीना छोड़ दें, वरना होंगी ये गंभीर समस्याएं!
दोस्ती, प्यार और फिर धोखा!प्रेमी ने घर बुलाकर किया दुष्कर्म, युवती ने दर्ज कराई रिपोर्ट
प्रसारणकर्ता ने कहा कि उचित समय पर आईपीएल आयोजन को वापस लाने के लिए बीसीसीआई के साथ मिलकर काम करेंगे
रात को दही के साथ यह चीज खाएं, पेट की सारी गंदगी होगी साफ!
भागलपुर में टला बड़ा हादसा, सूखी टहनी गिरने से जूस विक्रेता की हालत गंभीर