News India Live, Digital Desk: भोजपुरी सिनेमा के 'पावर स्टार' पवन सिंह जब से बिहार के काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने उतरे हैं, तब से वे लगातार सुर्खियों में हैं. लेकिन इस चुनावी घमासान में अब उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी चर्चा का केंद्र बन गई हैं. पवन सिंह के नामांकन के दौरान जहां ज्योति सिंह उनके साथ नज़र आईं और जीत का दावा किया, वहीं अब उनके चुनावी हलफनामे से उनकी संपत्ति का जो ब्योरा सामने आया है, वो काफी दिलचस्प है.पति पवन सिंह से काफ़ी ग़रीब हैं ज्योतिचुनावी हलफनामे के मुताबिक, ज्योति सिंह अपने पति पवन सिंह के मुक़ाबले संपत्ति के मामले में काफी पीछे हैं.पवन सिंह की कुल संपत्ति: 16 करोड़ 75 लाख रुपयेज्योति सिंह की कुल संपत्ति: 1 करोड़ 16 लाख रुपयेकैश और बैंक बैलेंस में भी हैं पीछेअगर कैश और बैंक डिपॉजिट की बात करें तो यहाँ भी दोनों के बीच एक बड़ा अंतर देखने को मिलता है.ज्योति सिंह के पास कैश: महज़ 45,000 रुपयेपवन सिंह के पास कैश: 60,000 रुपयेज्योति सिंह के अलग-अलग बैंक खातों में कुल मिलाकर 4 लाख 28 हज़ार रुपये जमा हैं.लेकिन गाड़ियों की हैं शौकीनदिलचस्प बात यह है कि संपत्ति में भले ही ज्योति पति से पीछे हों, लेकिन गाड़ियों के मामले में उनका शौक दिखता है.ज्योति सिंह के नाम पर दो गाड़ियां हैं - एकटोयोटा फ़ॉर्च्यूनर और एकटोयोटा हाइराइडर.वहीं, पवन सिंह के नाम पर एक फ़ॉर्च्यूनर, एक इनोवा, एक स्कॉर्पियो और एक मर्सिडीज़ बेंज GLE 300d है. इसके अलावा उनके पास एक 2 लाख रुपये की बाइक भी है.सोने और चांदी के गहनों का है शौकहलफनामे के मुताबिक, ज्योति सिंह के पास पवन सिंह से ज़्यादा सोने के गहने हैं.ज्योति सिंह के पास सोना: 875 ग्राम (क़रीब 63 लाख 75 हज़ार रुपये का)पवन सिंह के पास सोना: 670 ग्राम (क़रीब 50 लाख रुपये का)इसके अलावा ज्योति के पास 4 किलो 700 ग्राम चांदी भी है.लखनऊ में है करोड़ों का फ़्लैटज्योति सिंह के नाम पर कोई ज़मीन नहीं है, लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उनका एक आलीशान फ़्लैट है.लखनऊ के गोमती नगर में ज्योति का एक नॉन-एग्रीकल्चरल फ़्लैट है, जिसका क्षेत्रफल 2454 वर्ग फ़ीट है.इस फ़्लैट की मौजूदा बाज़ार क़ीमत क़रीब1 करोड़ 16 लाख रुपये बताई गई है.कितनी पढ़ी-लिखी हैं ज्योति सिंह?ज्योति सिंह ने बलिया के एक कॉलेज सेफ़ैशन डिज़ाइनिंग में डिप्लोमा किया है. इस चुनावी हलफनामे ने पवन सिंह और उनके परिवार की संपत्ति का एक दिलचस्प ब्योरा पेश किया है, जो अब काराकाट की चुनावी गलियों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
You may also like
New US Tariffs: चीन का दर्द बढ़ाने के लिए ट्रंप का 'कांटा' भारत को चुभेगा... यह चेतावनी कैसी?
रावलपिंडी टेस्ट: स्टब्स का अर्धशतक, दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान से पहली पारी के आधार पर 148 रन पीछे
आजाद हिंद सरकार की वर्षगांठ पर ममता बनर्जी ने दी श्रद्धांजलि
मतदान पूर्व और मतदान दिवस पर मीडिया प्रमाणन एवं निगरानी समिति द्वारा प्रिंट विज्ञापनों का पूर्व-प्रमाणन
सांसद सेवा केन्द्र में विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने केन्द्रीय कानून मंत्री को दी दीपावली की शुभकामनाएं