अगली ख़बर
Newszop

AAP's First Canditate List For Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले आप ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

Send Push

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने अपने 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। आप ने बिहार में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आम आदमी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करते हुए कहा कि हम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली मॉडल की तहर बिहार के चुनाव मैदान में उतरेंगे। आज जिन 11 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है उनमें दो महिलाओं को भी आम आदमी पार्टी ने टिकट दिया है।

बेगूसराय विधानसभा सीट से डॉ मीरा सिंह, दरभंगा के कुशेश्वरस्थान से योगी चौपाल, सारण के तरैया से अमित कुमार सिंह, पूर्णिया के कसबा से भानु भारतीय, मधुबनी के बेनीपट्टी से शुभदा यादव को आम आदमी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा है। वहीं पटना के फुलवारीशरीफ से अरुण कुमार रजक और पटना के बांकीपुर से डॉ. पंकज कुमार को टिकट दी गई है। जबकि किशनगंज से अशरफ आलम, सीतामढ़ी के परिहार से अखिलेश नारायण ठाकुर, मोतिहारी के गोविंदगंज से अशोक कुमार सिंह और बक्सर से पूर्व कैप्टन धर्मराज सिंह पर आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने इसी साल जून में यह ऐलान किया था कि पार्टी बिहार में सभी सीटों पर अपने कैंडिडेट उतारेगी। उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस या किसी अन्य दल के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी, अकेले चुनाव मैदान में उतरेगी। बिहार में नीतीश कुमार की जेडीयू बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस और आरजेडी के मिलकर चुनाव मैदान में हैं। पशुपति पारस भी महागठबंधन में शामिल हो गए हैं। उधर, प्रशांत किशोर भी अपनी जनसुराज पार्टी के साथ ताल ठोंक रहे हैं। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी जनशक्ति जनता दल के नाम से अपनी अलग पार्टी बनाई है।

The post AAP’s First Canditate List For Bihar Assembly Elections : बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा से पहले आप ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें