मुंबई। बॉलीवुड में तमाम शानदार फिल्मों में काम कर चुके एक्टर धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है। मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में धर्मेंद्र का इलाज चल रहा था। सांस लेने की तकलीफ के कारण उनको सोमवार को एक बार फिर ब्रीच कैंडी अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा था। इससे पहले भी धर्मेंद्र कई दिन तक ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती रहे थे। जिसके बाद वो ठीक होकर अपने घर चले गए थे। धर्मेंद्र के परिवार में प्रकाश कौर, हेमामालिनी, बेटे सनी देओल, बॉबी देओल, बेटी, अजीता, विजेता, ईशा देओल और अहाना देओल हैं।
बॉलीवुड के ही मैन कहलाने वाले धर्मेंद्र का जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब के साहनेवाल में हुआ था। साल 1960 में धर्मेंद्र ने ‘दिल भी मेरा हम भी तेरे’ फिल्म से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। धरमवीर, शोले, चुपके-चुपके और यादों की बारात के अलावा सत्यकाम भी धर्मेंद्र की शानदार फिल्मों में शुमार की जाती है। धर्मेंद्र को आम तौर पर फिल्मों में अपने एक्शन के लिए पहचाना जाता था, लेकिन चुपके-चुपके में धर्मेंद्र ने कॉमेडी भी की और उन्होंने सत्यकाम में गंभीर रोल भी किया। 25 दिसंबर 2025 को धर्मेंद्र अभिनीत आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ भी रिलीज होने वाली है।
धर्मेंद्र ने करीब 300 फिल्मों में काम किया। उनको एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार मिले। उन्हें 1997 में फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया था। उन्हें 2012 में पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। धर्मेंद्र की पहले साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी हुई थी। प्रकाश कौर से धर्मेंद्र के चार बच्चे हैं। जबकि, धर्मेंद्र ने एक्टर हेमामालिनी से भी शादी की। जिससे उनको ईशा और अहाना देओल हुए। धर्मेंद्र बीजेपी के सांसद भी रहे। उनके बेटे सनी देओल भी सांसद रहे हैं।
The post Actor Dharmendra Passed Away: 89 साल की उम्र में एक्टर धर्मेंद्र का निधन, सांस की बीमारी के कारण अस्पताल में थे भर्ती appeared first on News Room Post.
You may also like

Jaish E Mohammad behind Red Fort Blast: जैश के 3 दुश्मन भारत-अमेरिका-इजरायल...शाहीन-उमर जैसे डॉक्टरों को चलता-फिरता बम बनाने में कैसे करता है ब्रेनवॉश

तालिबान से जंग लड़कर रो रहा पाकिस्तान, बॉर्डर बंद होने से अरबों रुपये का लगा झटका, ईरान और भारत की हो रही बल्ले-बल्ले

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा... लाल किला ब्लास्ट में राजनाथ सिंह ने दी कड़ी चेतावनी, जानें क्या कहा

सौरव गांगुली का बड़ा बयान: मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट, टीम इंडिया में वापसी के हकदार

NPCIL Vacancy 2025: एनपीसीआईएल में डिप्टी मैनेजर और हिन्दी ट्रांसलेटर की भर्ती, सैलरी के साथ मिलेंगी ये 4 सुविधाएं




