Next Story
Newszop

BCCI Will Also Take Action Against Pakistan Team! : पहलगाम हमले के बाद बीसीसीआई भी पाकिस्तान टीम के खिलाफ लेगा एक्शन! एशिया कप को लेकर सुनील गावस्कर ने किया बड़ा दावा

Send Push

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत किसी भी तरह से पाकिस्तान को लेकर रहम के मूड में नहीं है। मोदी सरकार पाकिस्तान के खिलाफ कई बड़े एक्शन ले चुकी है। इस बीच भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा दावा किया है। गावस्कर के अनुसार भविष्य में होने वाले एशिया कप से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) पाकिस्तान टीम को बाहर कर सकता है। उन्होंने संभावना जताई कि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर करने के लिए एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) को भंग भी किया जा सकता है।

सुनील गावस्कर बोले, इस बार एशिया कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका करने वाले हैं ऐसे में मैं पाकिस्तान को एशिया कप का हिस्सा बनते नहीं देख रहा हूं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बीसीसीआई का पाकिस्तान को लेकर हमेशा से वही रुख रहा है जो भारत सरकार का रहा है। इसलिए मुझे ऐसा बिल्कुल नहीं लगता कि एशिया कप में पाकिस्तान टीम को लेकर भारत के रुख में कोई बदलाव होगा। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने हालांकि यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच आने वाले समय में रिश्ते कैसे होंगे, इस बात पर बहुत कुछ निर्भर करता है।

image

गावस्कर ने कहा कि अगर भारत और पाकिस्तान के बीच हालात सुधरे नहीं तो एसीसी का अस्तित्व ही नहीं रहेगा। भविष्य में एशिया कप में तीन या चार देशों के बीच हो सकता है और इसके लिए हांगकांग या यूएई को आमंत्रित किया जा सकता है। याद दिला दें कि इसी साल पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित हुई आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर भी काफी विवाद हुआ था जब बीसीसीआई ने भारत की टीम को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया था। इसके बाद आईसीसी ने न्यूट्रल वेन्यू दुबई में भारत के सभी मैच रखे थे। यहां तक कि फाइनल भी भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में हुआ था जिसमें भारत की जीत हुई थी।

 

The post appeared first on .

Loving Newspoint? Download the app now