नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का फेसबुक पेज रिस्टोर हो गया है। अखिलेश यादव का फेसबुक पेज शुक्रवार को ब्लॉक कर दिया गया था। इससे सियासत गर्मा गई थी। सपा ने आरोप लगाया था कि मोदी सरकार के निर्देश पर अखिलेश यादव का फेसबुक पेज ब्लॉक किया गया। वहीं, केंद्र सरकार के सूत्रों ने मीडिया को बताया कि फेसबुक ने हिंसक और अश्लील पोस्ट के कारण खुद अखिलेश यादव के पेज को ब्लॉक करने की कार्रवाई की है और इसमें सरकार का कोई हाथ नहीं है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के फेसबुक पेज के 85 लाख फॉलोवर्स हैं। जाहिर तौर पर सपा की सियासत में इस फेसबुक पेज की अहम भूमिका रहती है। इसी वजह से सपा का पारा चढ़ा हुआ था। फेसबुक ने अखिलेश यादव का पेज रिस्टोर तो कर दिया, लेकिन ये नहीं बताया कि उसने सपा अध्यक्ष के पेज को आखिर क्यों ब्लॉक किया? ये जानकारी भी अभी नहीं मिली है कि किस पोस्ट की वजह से फेसबुक ने अखिलेश यादव का पेज ब्लॉक करने का फैसला किया। इस बारे में कंपनी की ओर से बयान आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी कि आखिर उसने अखिलेश का पेज ब्लॉक करने की कार्रवाई क्यों की थी।
अखिलेश यादव अभी लोकसभा के सांसद हैं। वो यूपी के पूर्व सीएम भी हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर वो विपक्ष के इंडी गठबंधन का भी दूसरा अहम चेहरा हैं। इसकी वजह ये है कि अखिलेश यादव की पार्टी के यूपी में सत्तारूढ़ बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा विधायक हैं। साथ ही सांसदों की तादाद के हिसाब से सपा लोकसभा में तीसरे नंबर की पार्टी है। अखिलेश यादव बिहार विधानसभा चुनाव में भी विपक्ष के महागठबंधन की ओर से प्रचार करने वाले हैं। जाहिर है कि फेसबुक पेज से उनके बयान वगैरा को समर्थकों तक पहुंचाने में सपा को आसानी होती है।
The post Facebook Page Of Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का फेसबुक पेज हुआ रिस्टोर, सपा के आरोप पर मोदी सरकार ने अपना हाथ होने से किया था इनकार appeared first on News Room Post.
You may also like
जामुन की लकड़ी पानी की टंकी में डालने` के क्या फायदे होते हैं, आप भी जान लो Jamun Wood in Water Tank
78 रुपए से 2627 रुपए तक पहुंचा यह डिफेंस स्टॉक, प्रॉफिट बुकिंग के बाद फिर कर सकता है रैली, सरकार से नया ऑर्डर मिला
मप्र में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने चलाया गया दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान
समृद्धि के शिखर पर माता-पिता, समाज और देश को कभी नहीं भूलें : राज्यपाल पटेल
मप्रः मुख्यमंत्री युवा अन्नदूत योजना बनी दक्ष आपूर्ति प्रबंधन का उदाहरण