अगली ख़बर
Newszop

CBSE Board Exams 2026 Final Date Sheet : सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की फाइनल डेट शीट, जानिए कब से शुरू हो रहे हैं एग्जाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Send Push

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं की 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू होकर 10 मार्च 2026 तक चलेंगी। वहीं 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम भी 17 फरवरी से ही शुरू होंगे हालांकि खत्म 9 अप्रैल 2026 को होंगे। सीबीएसई की ओर से यह भी सूचित किया गया है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति की सिफारिशों के अनुसार 2026 में 10वीं के लिए दो बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेटशीट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर देखी और डाउनलोड की जा सकती है। 10वीं और 12वीं बोर्ड की सभी परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी। सीबीएसई की ओर से छात्रों को एग्जाम शुरू होने से कम से कम 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कहा गया है। परीक्षा के दौरान सभी छात्र-छात्रों को अपना एडमिट कार्ड और स्कूल आईडी कार्ड साथ रखना अनिवार्य होगा। सीबीएसई ने इससे पहले 24 सितंबर को परीक्षा कार्यक्रम की टेंटेटिव डेट शीट जारी की थी जिससे छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दें और स्कूल की परीक्षा आयोजन संबंधी कार्यों की रूपरेखा तैयार कर लें।

अब परीक्षा से 110 दिन पहले सीबीएसई ने फाइनल डेट शीट जारी कर दी है।सीबीएसई ने कहा है कि पहले से डेट शीट जारी करने का मकसद यह है कि विद्यार्थी लिस्ट के हिसाब से अपनी तैयारी पर फोकस करें और उन्हें इसके लिए पर्याप्त समय मिले। बोर्ड परीक्षाओं को विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं से पहले खत्म करने की कोशिश की गई है ताकि स्टूडेंट्स को कोई दिक्कत न हो। 2026 में 10वीं और 12वीं के लगभग 45 लाख स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होंगे।

The post CBSE Board Exams 2026 Final Date Sheet : सीबीएसई ने जारी की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की फाइनल डेट शीट, जानिए कब से शुरू हो रहे हैं एग्जाम, यहां देखें पूरी लिस्ट appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें