Next Story
Newszop

Security Upgraded For Key Leaders Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई

Send Push

नई दिल्ली। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत 6 राजनीतिज्ञों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गृह विभाग ने पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजीव रंजन उर्फ पप्पू यादव की सुरक्षा भी बढ़ाने का फैसला किया है। इनके अलावा जिन तीन अन्य नेताओं की सुरक्षा कड़ी की गई है उनमें अररिया सांसद प्रदीप कुमार, बाढ़ विधानसभा से विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू और जेडीयू विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह का नाम शामिल है। गृह विभाग ने प्रदेश के डीजीपी को पत्र लिखकर इन नेताओं की सुरक्षा में इजाफा करने का निर्देश दिया है।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को अब जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ ही एएसएल (एस्कॉर्ट सिक्योरिटी लेयर) भी प्रदान की जाएगी। इससे पहले उनको जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई थी। वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को पहले से प्राप्त वाई श्रेणी की सुरक्षा को बढ़ाकर अब जेड श्रेणी करने का निर्णय लिया गया है। सांसद पप्पू यादव को अब प्लस श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। इसी तरह प्रदीप कुमार और ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू को भी वाई प्लस की सुरक्षा मिलेगी। जबकि नीरज कुमार सिंह अब से वाई श्रेणी के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। हाल ही में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को जान से मारने की धमकी मिली थी जबकि तेजस्वी यादव की सुरक्षा को लेकर भी सवाल उठाए जा रहे थे।

image

राबड़ी देवी ने तो दावा किया था तेजस्वी को जान से मारने की कोशिश हो चुकी है। वहीं पप्पू यादव भी अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने की पिछले काफी समय से मांग कर रहे थे। इसी के चलते चुनावी माहौल को देखते हुए सरकार ने इन नेताओं की सिक्योरिटी और टाइट करने का फैसला किया है। तेजस्वी यादव की सुरक्षा में अब 22 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। बता दें कि जेड श्रेणी की सुरक्षा में एनएसडी कमांडो, पुलिसकर्मियों के साथ आईटीबीपी या सीआरपीएफ के जवानों को भी तैनाती किया जाता है।

The post Security Upgraded For Key Leaders Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गई appeared first on News Room Post.

Loving Newspoint? Download the app now