नई दिल्ली। जापान में पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में कोई महिला कमान संभालने जा रही है। सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) ने देश की पूर्व आर्थिक सुरक्षा मंत्री साने ताकाइची को अपना नया नेता चुना है। इस तरह से अब साने ताकाइची जापान के इतिहास में पहली महिला प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। जापान में प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने 7 सितंबर को इस्तीफा दे दिया था। जुलाई में संसदीय चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया था। इसके बाद सत्ताधारी पार्टी ने अपने नए अध्यक्ष के लिए चुनाव कराया। कुल पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे जिसमें साने ताकाइची ने जीत दर्ज की।
64 वर्षीय साने ताकाइची लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी की एक कंजर्वेटिव नेता मानी जाती हैं। जापान के शांतिवादी संविधान में बदलाव और ताइवान के साथ सुरक्षा सहयोग बढ़ाने जैसी नीतियों की वो समर्थक हैं। साने ताकाइची भारत को स्पेशल स्ट्रैटेजिक पार्टनर मानती हैं और वो क्वाड तथा इंडो-पैसिफिक में सहयोग बढ़ाने की भी पक्षधर मानी जाती हैं। ताकाइची ने रनऑफ से पहले अपने भाषण में कहा कि मैं लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और भविष्य को लेकर उनकी चिंता को उम्मीद में बदलना चाहती हूं। नए प्रधानमंत्री के रूप में साने ताकाइची के सामने कई चुनौतियां होंगी।
वैसे लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष के चुनाव में भले ही पांच उम्मीदवार थे लेकिन मुख्य मुकाबला साने ताकाइची और कृषि मंत्री शिंजिरो कोइजुमी के बीच रहा। शिंजिरो कोइजुमी जापान के पूर्व प्रधानमंत्री जुनिचिरो कोइजुमी के बेटे हैं। साने ताकाइची को पहले राउंड में 183 वोट मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी शिंजिरो कोइजुमी के पक्ष में 164 वोट डाले गए। दोनों ही उम्मीदवारों के बहुमत हासिन न कर पाने की वजह से रनऑफ कराया गया इसमें साने ताकाइची विजेता रहीं और उनका प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। वोटिंग में सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के 295 सांसदों और करीब 10 लाख पार्टी सदस्यों ने हिस्सा लिया।
The post Who Is Sanae Takaichi In Hindi? : कौन हैं साने ताकाइची, जो बनने जा रही हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री appeared first on News Room Post.
You may also like
बिहार चुनाव 2025: कम्युनिस्टों के गढ़ बिभूतिपुर में एनडीए के लिए जीत कितनी मुश्किल?
महाराष्ट्र : अमित शाह ने प्रवर शुगर फैक्ट्री में किया क्षमता विस्तार का शुभारंभ
तमिलनाडु भाजपा की सीएम स्टालिन से मांग, 'जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ पेयजल आपूर्ति करें सुनिश्चित '
सीएम योगी के नेतृत्व में जारी मिशन कर्मयोगी अभियान में अब तक 3,900 कर्मचारी पंजीकृत, 21,150 कोर्स पूरे
AFG vs BAN 3rd T20 Prediction: अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी