इंदौर। अपने विवाह की 25वीं वर्षगांठ के शुभ अवसर पर शहर के एक दंपति ने अपनी माँ के संकल्प को पूरा करने के उद्देश्य से 18 जोड़ों का विवाह कराने का अनूठा संकल्प लिया है। वरिष्ठ समाज सेवी प्रेमसुख गोयल ने बताया की उनके पुत्र और पुत्रवधू पीयूष निधि गोयल की विवाह की 25वीं वर्षगांठ पर 18 ऐसी कन्याओं का विवाह किया जा रहा है जो आर्थिक रूप से असमर्थ और विकलांग है।
समाज सेवी प्रेमसुख गोयल ने बताया की पुत्र पीयूष गोयल की माताजी स्व. संतोष गोयल की प्रेरणा से यह आयोजन "अनन्यबंधन" के तत्वावधान में किया जा रहा है। विवाह समारोह 18 अप्रैल, शुक्रवार को शहर के सिल्वर स्प्रिंग फेस 2 स्तिथ द ग्रैंड स्वस्तिक गार्डन में आयोजित होगा। सांयकाल गोधूलिबेला में 18 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। नवयुगलों को गृहस्थी के सभी उपयोगी सामान के साथ योग्य उपहार भी आशीर्वाद स्वरुप दिए जाएंगे।
इस अवसर पर वर वधु को आशीर्वाद देने हेतु उनके रिश्तेदार, प्रदेश और शहर के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
You may also like
मुर्शिदाबाद की हिंसा के लिए बांग्लादेश और बीएसएफ़ पर निशाना क्यों साध रही हैं ममता?
दैनिक राशिफल : 19 अप्रैल को इन राशियों पर बढ़ सकता है तनाव, जानिए समाधान
20 अप्रैल को चंद्रमा पर राहु की छाया पड़ने पर बदलेगी इन राशियों की किस्मत
IPL 2025: शाहरुख खान ने जिन्हे नहीं समझा किसी लायक, KKR के वही 4 खिलाड़ियों ने मचा रखा है भौकाल
नकली पनीर की मात्रा बढ़ गई है; बाजार के मिलावटी पनीर से बचें और घर पर ही दूध से ताजा पनीर बनाएं