PC: hindustantimes
ईस्ट सेंट्रल रेलवे 25 अक्टूबर, 2025 को अप्रेंटिस पदों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बंद कर देगा। जो उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते हैं, वे ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर डायरेक्ट लिंक देख सकते हैं।
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं क्लास की परीक्षा या इसके बराबर (10+2 परीक्षा सिस्टम के तहत) कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए और संबंधित ट्रेड में ITI होना चाहिए। उम्मीदवारों की उम्र 25.10.2025 को 15 साल पूरी हो जानी चाहिए और 24 साल से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए।
ECR अप्रेंटिस भर्ती 2025: अप्लाई कैसे करें
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं।
1. ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट ecr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध अप्रेंटिस लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालनी होंगी।
4. सबमिट पर क्लिक करें और अकाउंट में लॉगिन करें।
5. एप्लीकेशन फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस का पेमेंट करें।
6. सबमिट पर क्लिक करें और कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।
7. आगे की ज़रूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
एप्लीकेशन फीस ₹100/- है। SC/ST/PwBD/महिला उम्मीदवारों को कोई फीस नहीं देनी होगी। पेमेंट डेबिट/क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग आदि का इस्तेमाल करके स्क्रीन पर मांगी गई जानकारी देकर किया जा सकता है। ऑनलाइन पेमेंट के लिए कोई भी ट्रांजैक्शन चार्ज, अगर कोई हो, तो उम्मीदवारों को ही देना होगा। ज़्यादा संबंधित डिटेल्स के लिए उम्मीदवार ईस्ट सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट देख सकते हैं।
You may also like

बच्चों के कफ सिरप कांड पर योगी सख्त, यूपी में नकली मेडिसिन बेचने वालों की खैर नहीं, दवा निरीक्षकों की भर्ती

मालदीव के साथ सैन्य संबंध मजबूत करेगा पाकिस्तान, असीम मुनीर के टॉप जनरल ने मुइज्जू से की मुलाकात, भारत की घेरेबंदी तेज!

कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीय सेना… फिर` अकाउंट से गायब हो गए 200000

यूपी के विकास का प्रतीक बनेगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्टः सीएम योगी आदित्यनाथ

हथकड़ी लगाकर एक दूसरे साथ ये काम कर रहा था कपल,` जिसके कारण सीधे पहुंचना पड़ा अस्पताल





