इंटरनेट डेस्क। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देश के हर व्यक्ति में रोष व्याप्त हैं इस हमले के बाद अब तक कई नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ चुकी है। वहीं अब सोमवार को जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला की भी प्रतिक्रिया सामने आ चुकी है। जब उनसे पूछा गया कि इस हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के प्रति क्या रुख अपनाना चाहिए, इसके बाद जेकेएनसी प्रमुख ने राज्य विधानसभा के विशेष सत्र से पहले कहा, प्रधानमंत्री से पूछिए, पाकिस्तान को क्या जवाब दिया जाए।
क्या कहा आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुख्य मुबारक गुल ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा यह एक बर्बर हमला था। निर्दाेष व्यक्ति को मार डालना पूरी मानवता को मार डालने के बराबर है। यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। इस हमले की पूरे कश्मीर ने निंदा की है। कांग्रेस विधायक निजामुद्दीन भट ने जम्मू-कश्मीर कांग्रेस अध्यक्ष तारिक हमीद कर्रा के बयान का उल्लेख किया। कर्रा साहब के बयान का मतलब यह नहीं कि हम आतंकवाद के खिलाफ नहीं हैं। हम देश के साथ हैं क्योंकि यह देश की सुरक्षा का मामला है। लेकिन एक और विचार है कि जब हम सब कुछ कर चुके हैं, तो फिर से कोशिश क्यों नहीं की जाए?
पहले भी हो चुका हमला
गौरतलब है कि 2019 के पुलवामा हमले के बाद यह हमला घाटी में सबसे घातक आतंकी हमला था, बता दें कि उस हमले में 40 सीआरपीएफ सैनिक मारे गए थे। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित सीमा-पार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है औ अब तक कई रोक लगा दी गई है।
pc- parbhat khabar
You may also like
इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैलः शिकस्त से पस्त तानाशाह ने बंकर में की खुदकुशी
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित
Odisha's VSSUT Disciplinary Committee Penalizes 100 Students for Misconduct
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ⤙
Beyoncé ने लॉस एंजेलिस में Cowboy Carter टूर की शुरुआत की