इंटरनेट डेस्क। यूपी के मेरठ में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई हैं, इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़ गए हैं, यहां मेरठ के थाना पल्लवपुरम क्षेत्र के एस पॉकेट में कुत्ता घुमाने को लेकर दो पक्षो में जमकर बवाल हो गया। बवाल के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के बाल पकड़कर जमकर पीटा। महिला को बचाने आए पति के साथ भी जमकर मारपीट की गई। इस दौरान घर में काम करने वाली महिला को भी धमकाया गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस को दी गई जानकारी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों को भी दी गई है। पल्लवपुरम पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया है। घटनाक्रमपल्लवपुरम फेज-दो स्थित एस-202 निवासी आरती पत्नी डा. वैभव राणा ने बताया कि सात मई की शाम को वह अपने परिजनों के साथ घर पर थी। पड़ोसी तुलिका मिश्रा अपनी बेटी के साथ प्रतिबंधित नस्ल के कुत्ते को उनके घर के बाहर घुमा रही थीं। आरती ने मां-बेटी से घर के बाहर कुत्ता घुमाने से मना किया।
हो गई मारपीट
आरोप है कि मां-बेटी ने गाली गलौज करने के साथ मारपीट करने लगी। तुलिका का बेटा वेदांत मिश्रा अपनी कार से चार, पांच लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और आरती के साथ जमकर मारपीट की। पत्नी को बचाने डा. वैभव राणा घर के बाहर निकले तो हमलावरों ने उन पर भी धारदार हथियार से हमला कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया हैं और जांच शुरू कर दी है।
pc- hindustan
You may also like
तुरंत निकालो... एलिसा हीली ने बताया ब्लैक आउट के बाद धर्मशाला में क्या हुआ था, शेयर की आपबीती
जामताड़ा के ऐतिहासिक मठ में स्थित श्रीरामकृष्ण परमहंस की प्रतिमा तोड़ी, संन्यासियों और भक्तों में नाराजगी
कान फिल्म फेस्टिवल में अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने खींचा सबका ध्यान, सोशल मीडिया में भी पागल...
बिहार: जमीन के लालच में बेटे ने तलवार से पिता को काट डाला, मां के साथ मिलकर दिया हत्या को अंजाम
भारत के दो दिग्गज रिटायर, इंग्लैंड को बड़ा फायदा! मोईन अली का बड़ा बयान