इंटरनेट डेस्क। ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एक बार फिर से चर्चा में हैं, कारण बड़ा हैं और उन्होंने कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष को को लेकर बड़ा बयान दिया है। बता दें कि ज्योतिर्मठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा कर दी है। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी ने जब से लोकसभा में मनुस्मृति को लेकर बयान दिया है, तभी से सनातन धर्मी काफी आहत हैं।

क्या कहा शंकराचार्य ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, राहुल को 3 महीने का समय दिया गया था कि वह अपने बयान का स्पष्टीकरण दें, मगर उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई और ना ही स्पष्टीकरण दिया गया,. उन्हें बीच में भी नोटिस भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया, इसी के साथ अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की घोषणा करते हुए कहा कि अब हम राहुल गांधी को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने की सार्वजनिक घोषणा करते हैं।

लगाए ये आरोप
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शंकराचार्य ने इस दौरान राहुल गांधी पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने धर्म का अपमान किया है, उन्होंने कहा कि मनुस्मृति बलात्कारियों का संरक्षण नहीं करती है, उसमें ऐसा कहीं नहीं लिखा है, शंकराचार्य ने आगे कहा, राहुल गांधी ने लोकसभा में बयान दिया और कहा कि मनुस्मृति में बलात्कारियों के संरक्षण की बात लिखी है। शंकराचार्य ने कहा, हमने मनुस्मृति पढ़ी है उसमें ऐसा कहा लिखा है।
pc- aaj tak, hindustan,india today
You may also like
तलाक के बदले पत्नी ने पति से रखी ये ख़ास मांग, सुन कर कोर्ट में हो गया सन्नाटा 〥
IMD अलर्ट: देश के कई हिस्सों में 8 मई तक बारिश और ओलावृष्टि के आसार, आंधी-तूफान की भी चेतावनी..
Met Gala 2025: Met Gala 2025: दिलजीत दोसांझ का मेट गाला 2025 में डेब्यू, पंजाबी अंदाज में पढ़ा इनविटेशन कार्ड
राजस्थान के 6 जिलों को निहाल कर देगा सिक्स लेन एक्सप्रेसवे, वाहनों की रफ्तार और कारोबार बढ़ेगा
70 लोगों ने 1500 सौ दिन तक लड़की के साथ किया दुष्कर्म, पीड़िता ने जब बयां की आपबीती तो पुलिस भी रह गई सन्न 〥