अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: छात्राओं को अब हर साल 4240 स्कूटियां देगी भजनलाल सरकार, सीएम ने किया बड़ा...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान और केंद्र में भाजपा की सरकार हैं जिसे डबल इंजन वाली सरकार कहा जा रहा हैं, अब भजनलाल शर्मा इसी के आधार पर काम कर रहे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार बालिका शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश की हर बेटी को उच्च शिक्षा के समान अवसर मिलें ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और राज्य महिला शिक्षा में नई ऊंचाइयों को हासिल करे।

इसी उद्देश्य से देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण एवं प्रोत्साहन राशि योजना ने बालिकाओं के भविष्य को दिशा देने का कार्य किया है। शुक्रवार को इसी के तहत भजनलाल सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब 1500 स्कूटी सालाना वाली योजना में 4240 स्कूटी हर वर्ष वितरित की जाएंगी। कॉलेज शिक्षा विभाग की ओर से वर्ष 2011-12 में शुरू की गई यह योजना विशेष पिछड़ा वर्ग की मेधावी छात्राओं मिलती है।

इस योजना के तहत राजस्थान बोर्ड या सीबीएसई से 12वीं में 50 प्रतिशत या अधिक अंक पाने वाली छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाती है, जो राज्य के राजकीय या राज्य वित्तपोषित महाविद्यालयों में स्नातक प्रथम वर्ष में नियमित अध्ययनरत हैं। चयन मेरिट सूची के आधार पर किया जाता है। मुख्यमंत्री की पहल पर अब योजना के दायरे को और बढ़ाया गया है। पहले जहां हर साल 1500 स्कूटियां दी जाती थीं, वहीं वर्ष 2025-26 से यह संख्या बढ़ाकर 4240 स्कूटियां प्रति वर्ष कर दी गई है।

pc- ndtv raj

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें