इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टी20 मैच भारत ने जीत लिया। वॉशिंगटन सुंदर को भले ही टीम इंडिया ने होबार्ट टी20 में गेंदबाजी नहीं दी लेकिन इस खिलाड़ी ने बल्ले से कहर बरपा दिया। वॉशिंगटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी बैटिंग करते हुए 23 गेंदों में 49 रन बनाए।
ये खिलाड़ी मैच जिताकर ही पवेलियन लौटा और इस दौरान उन्होंने धोनी का 13 साल पुराना छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। वॉशिंगटन सुंदर अर्धशतक नहीं लगा पाए लेकिन उन्होंने अपनी पारी में 4 छक्के लगाकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वॉशिंगटन सुंदर ऑस्ट्रेलिया में उसके खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। धोनी ने इससे पहले साल 2012 में सिडनी में 3 छक्के लगाए थे, सिडनी में 2020 में विराट ने भी यही किया था, वॉशिंगटन सुंदर को छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था और इस खिलाड़ी ने आते ही जिस तरह के स्ट्रोक्स खेले वो सच में काबिले तारीफ रहे।
pc- espncricinfo.com
You may also like

डुबाने की चाल चल रहे प्रधानमंत्री, अपने किसी 'चेले' को बना देंगे सीएम... नीतीश की इतनी चिंता क्यों कर रहे खरगे?

क्या है समाधान योजना और किसे मिलेगा लाभ? बिजली उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, 100 फीसदी माफ होगा सरचार्ज

यादों में महाराज : भतीजे की प्रेरणा, जिस केंद्र ने 'अभिनय चक्रवर्ती' बनाया, वही 'अवसान' का बना कारण

बिहार का विकास आईने की तरह साफ दिखाई देता है: सुधांशु त्रिवेदी

चोरीˈ करो… हर दिन 2000 दूंगा! 70 से ज्यादा केस में आरोपी, फिर ऐसे चढ़ा कानून के हाथ﹒





