Next Story
Newszop

Weather update: राजस्थान में लोगों को सताने लगी गर्मी, दिन में लू के थपेड़ों से हो रही परेशानी, कल बदल सकता हैं मौसम

Send Push

इंटरनेट डेस्क। मई का आधा महीना गुजर चुका है और लोगों को गर्मी से राहत मिली हुई है। कारण हैं पश्चिमी विक्षोभ का असर, लेकिन अब ये असर धीरे धीरे समाप्त होता जा रहा है। प्रदेश में 14 दिन तक अलग अलग जिलों में बारिश और आंधी का असर देखने को मिला है। लेकिन अब गर्मी सताने लगी है। आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी हो सकती है। श्रीगंगानगर में लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर तापमान 45.8 डिग्री तक पहुंच गया है।

दो दिन बाद फिर से हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग ने पश्चिमी जिलों में लू का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। इसके बावजूद मौसम विभाग ने दो दिन बाद फिर से मौसम बदलने की संभावना जताई है। यानी दो दिन बाद राजस्थान के कई जिलों में एक बार फिर बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने 17 मई के लिए 12 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है। जिन जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है। उनमें अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, प्रतापगढ़ और सवाई माधोपुर शामिल हैं।

इधर हो रही भारी बारिश
मौसम विभाग की ओर से केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में लोगों को भारी बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। विभाग की ओर से इन राज्यों के लिए ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने पूर्वाेत्तर भारत में आगामी 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश जारी रहने से बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है।

pc-tv9

Loving Newspoint? Download the app now