इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम ने फिर से रंग बदल दिया हैं और गर्मी का अहसास लोगों को होने लगा हैं, पिछले एक सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से कई दिनों से राजस्थान के अधिकांश जिलों में गर्मी से लोगांे का राहत मिली हुई थी। लेकिन अब एक बार फिर से गर्मी की तपीश बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार 13 मई तक तापमान में ज्यादा बढ़ोतरी होने की संभावना नहीं है, वहीं, 15 मई के बाद पारा बढ़ेगा ओ ऐसे में इस बार आधे मई तक भीषण गर्मी से राहत रहेगी। हालांकि धूप ने तो रविवार को भी अपना असर दिखाया।
कितना रहा तापमान
इधर, मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पूर्वी राजस्थान में कही-कही मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा राज्य में सर्वाधिक वर्षा सहाड़ा भीलवाड़ा में 16.0 एमएम दर्ज की गई। इसके अलावा तापमान की बात करें तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चूरू में 42.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 24.0 डिग्री डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ भागों में आगामी 2-3 दिन दोपहर बाद कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की मध्यम बारिश हो सकती हैं, इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में 13 मई से व पूर्वी राजस्थान में 14 मई से अधिकांश स्थानों पर आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी हो सकती है। वहीं, आगामी दिनों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगा और पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में 15 मई को अधिकतम तापमान 44 45 डिग्री सेल्सियस दर्ज होने की संभावना है।
pc- hindustan
You may also like
Health Tips: मोटापा कम करने के लिए आज से पीना शुरू कर दें ये ड्रिंक, मिलेगा गजब का फायदा
आने आखिर वजन कम करने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए संतुलित आहार क्या है?
अमेरिका-चीन ट्रेड डील, टैरिफ में 115% की हुई कटौती, भारतीय कमोडिटी कीमतों पर क्या हो रहा है असर
Get Rid of Cockroaches : किचन के हर कोने को साफ करने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स!
Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत का बड़ा बयान, भारत कभी अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे नहीं झुका, फिर ट्रंप ने सीजफायर का ऐलान कैसे कर दिया....