इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल बारिश के दौरान हुए हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे घायल हो गए थे। अब स्कूल को फिर से दोबारा शुरू किया गया है। खबरों की माने तो अधिकारियों ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी को वैकल्पिक प्रबंध के तहत एक नए भवन में शुरू किया गया है।
वहीं हादसे वाले स्कूल को देखने पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा सरकार पर जमकर बरसे थे। वहीं डोटासरा के बयान पर अब मदन दिलावर ने भी पलटवार किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने समय में सभी भवनों को अच्छे तरीके से देख लेती तो यह घटना नहीं होती।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डेढ़ वर्ष में लगभग 2 हजार स्कूलों की मरम्मत के लिए पैसे दिए हैं। कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर के उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की मरम्मत नहीं करवाई, ना ही स्कूलों को देखा, कांग्रेस का केवल सिर्फ नोट बटोरने का धंधा था।
pc- news tak
You may also like
MP में सिस्टम का कमाल: जन्म लेते ही बच्ची बनी आंगनवाड़ी सहायिका तो 15 की उम्र वाली बनी कार्यकर्ता! लापरवाही उजागर
Navmansh Kundali : जन्मकुंडली में ग्रहों से बनने वाला राजयोग इस कारण शुभ फल नहीं देते
दिनेश लाल यादव के सिर पर सजा सेहरा, 'निरहुआ' की फिल्म 'बलमा बड़ा नादान 2' का फर्स्ट लुक जारी
इस्लाम में अजान और नमाज का महत्व: जानें सही तरीका
बिहार विधानसभा चुनाव: इलेक्शन कमीशन ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट को लेकर जारी विवाद के बीच दी सफाई