Next Story
Newszop

Rajasthan: झालावाड़ स्कूल हादसे पर आमने सामने हुए डोटासरा और दिलावर, शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव के सरकारी स्कूल बारिश के दौरान हुए हादसे में 7 बच्चों की मौत हो गई थी और कई बच्चे घायल हो गए थे। अब स्कूल को फिर से दोबारा शुरू किया गया है। खबरों की माने तो अधिकारियों ने बताया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पिपलोदी को वैकल्पिक प्रबंध के तहत एक नए भवन में शुरू किया गया है।

वहीं हादसे वाले स्कूल को देखने पहुंचे गोविंद सिंह डोटासरा सरकार पर जमकर बरसे थे। वहीं डोटासरा के बयान पर अब मदन दिलावर ने भी पलटवार किया है। स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने गोविंद सिंह डोटासरा के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार अपने समय में सभी भवनों को अच्छे तरीके से देख लेती तो यह घटना नहीं होती।

जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने डेढ़ वर्ष में लगभग 2 हजार स्कूलों की मरम्मत के लिए पैसे दिए हैं। कांग्रेस सरकार ने जानबूझकर के उनके कार्यकाल में किसी प्रकार की मरम्मत नहीं करवाई, ना ही स्कूलों को देखा, कांग्रेस का केवल सिर्फ नोट बटोरने का धंधा था।

pc- news tak

Loving Newspoint? Download the app now