इंटरनेट डेस्क। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर लोगों में जारी गुस्से में बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने 26 अप्रैल से राजस्थान में आंदोलन शुरू करने का ऐलान किया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की भाजपा सरकार पर एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के वादे को पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए बेनीवाल ने यह बात कही।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो बेनिवाल ने कहा की भाजपा ने राजस्थान के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है, जो पेपर लीक के मुद्दे को हल करने की उम्मीद के साथ उन्हें सत्ता में लाए थे। अब हमारी पार्टी एसआई परीक्षा रद्द करने और प्रभावित युवाओं को न्याय दिलाने की मांग को लेकर 26 अप्रैल से आंदोलन शुरू करेगी।
हनुमान बेनीवाल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भाजपा की केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और इसे सरकार के सिक्योरिटी मैनेजमेंट फेलियर बताया। बेनीवाल ने कहा, आतंकी हमले में 26 निर्दाेष लोगों की जान चली गई, यह केंद्र सरकार की विफलता है, केंद्र सरकार को आतंकवाद को खत्म करने के लिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने के लिए कार्रवाई करनी चाहिए।
pc- jagran
You may also like
CSK vs SRH Probable Playing XI: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, यहां देखिए संभावित प्लेइंग XI
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी हॉकी टीम का एशिया कप दौरा होगा रद्द?
अंबाती रायुडू ने दिया CSK को ज्ञान, बोले- टीम को करने होंगे तीन अहम काम
अब नहीं चलेगी बहानेबाजी, भाजपा को करना पड़ेगा काम : सौरभ भारद्वाज
इस्पात उद्योग 2047 तक भारत को 'विकसित राष्ट्र' बनाने के साथ वैश्विक मांग करेगा पूरा : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल