इंटरनेट डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत की दोस्ती का फायदा उठाया हैं और भारत पर 50 फीसदी टैरिफ थोप दिया है। इससे पहले ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की थी और अब 25 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगाया है। ट्रंप ने मंगलवार को ही कहा था कि मैं अगले 24 घंटे में भारत पर टैरिफ बढ़ाऊंगा। अब ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।

दी हैं धमकी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने कहा कि अगर भारत ने जवाब दिया तो टैरिफ और बढ़ा देंगे। ट्रंप के आदेश के अनुसार ये टैरिफ दो चरणों में लागू होगा। पहले चरण में 25 फीसदी टैरिफ कल यानी 7 अगस्त से लागू होगा तो वहीं दूसरा चरण 27 अगस्त से लागू होगा। ट्रंप ने सोमवार को कहा था कि भारत, रूस से सिर्फ तेल ही नहीं खरीद रहा है बल्कि उसे बाजार में बेचकर भारी मुनाफा कमा रहा है। ट्रंप ने कहा था कि भारत को फर्क नहीं पड़ता कि यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं और मैं टैरिफ को और बढ़ाऊंगा।

सोशल मीडिया पर लिखा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो ट्रंप ने अपने प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर लिखा था, भारत न केवल भारी मात्रा में रूसी तेल खरीद रहा है, बल्कि खरीदे गए तेल का एक बड़ा हिस्सा खुले बाज़ार में भारी मुनाफे पर बेच रहा है। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि रूसी युद्ध मशीन द्वारा यूक्रेन में कितने लोग मारे जा रहे हैं। इस वजह से मैं भारत द्वारा अमेरिका को दिए जाने वाले टैरिफ में काफ़ी वृद्धि करूंगा।
pc- the week,BBC,THE WIRE
You may also like
उत्तराखंड: दो हजार लीटर डीजल हर दिन भेजा जाएगा धराली : गृह सचिव शैलेश बगौली
मारुति सुजुकी ओमनी वैन 2025 मॉडल भारतीय बाजार में एक भरोसेमंद, किफायती और बहुउपयोगी मिनीवैन के रूप में वापस
राहुल गांधी चुनाव आयोग से सवाल पूछते हैं, तो जवाब भाजपा क्यों देती है: उदित राज
महाराष्ट्र: एनसीपी (एसपी) की ओबीसी मंडल यात्रा शुरू, शरद पवार ने दिखाई हरी झंडी
हिमाचल प्रदेश: सोलन जिले में 150 पंचायतें बारिश से प्रभावित, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी