इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज का पहला मैच कल खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया की गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। वैसे सीरीज के पहले मैच में जसप्रीत बुमराह के पास एक रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।
अगर बुमराह इस मैच में चार विकेट हासिल करने में सफल हो जाते तो वह टी20 क्रिकेट में ऑस्ट्रिलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं। अभी तक ये रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम दर्ज है। अश्विन ने यहां 11 मैचों में खेलते हुए 11 विकेट हासिल किए हैं।
वहीं बुमराह अभी इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिसमें उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 6 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 8 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह इस सीरीज के पहले मैच में यदि 4 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो आर अश्विन को पीछे छोड़ देंगे। अर्शदीप सिंह के पास भी अश्विन से आगे निकलने का मौका होगा, जो दस विकेट ऑस्ट्रेलिया में ले चुके हैं।
pc- aaj tak
You may also like

इजरायल के लिए भाड़े की सेना भेजेगा पाकिस्तान? मुल्ला मुनीर पर भारी पड़ सकता है गाजा का दांव, बहुत बड़ा है खतरा

नेताजी ने हाथ जोड़कर दी 'धमकी'; सस्पेंड पटवारी ने MLA को लगाया फोन

Rajasthan Weather Update: प्रदेश में आगामी 4 से 5 दिन तक जारी रहेगा बारिश का दौर, फिर से सक्रिय होगा नया पश्चिमी विक्षोभ

पीड़ित बालिग थी, 7 सालˈ तक प्रेम संबंध में रही तो फिर रेप कैसे? कोर्ट ने यह कहकर 10 साल का फैसला किया रद्द

मैंने क्या गलती कर दी….सस्पेंडˈ होने के बाद फूटफूटकर रोए SDM छोटूलाल शर्मा, विवादों से पुराना नाता





