Joke 1:
अर्ज किया है, जिस हॉस्पिटल के हम
डॉक्टर है, मेरी बीवी वहां की नर्स है
क्या अजीब जुल्म सहना पड़ता है।
अपनी ही बीवी को सिस्टर कहना पड़ता है।
Joke 2:
वो कहती है बातों को तेरी
हम भुला ना सके
मैने कहा भूलना भी मत
मेरे पास स्क्रीनशॉट पड़े है।

Joke 3:
लड़की :- मैं केवल उससे शादी
करूंगी जिसका कारोबार ऊंचा हो
लड़का: मुझसे कर लो मैं पहाड़ों पर
बकरियां चराता हूं।
Joke 4:
एक दर्जी बस में चढ़ा,
उसके पास फोन आया, उसने फोन
उठाया और बोला…
तू हाथ काटकर रख, गला में आकर काटूंगा,
इतना सुनकर पूरी बस खाली हो गई।

Joke 5:
अपने लड़के को छुड़ाना हो तो 1 लाख रु
ले आओ..
लड़के की माँ:- मैं पुलिस को फोन कर
रही हूँ..
हम पुलिस ही बोल रहे हैं, आपके लड़के
का चालान कटा है..।
Joke 6:
मास्टर जी:- ‘संगठन में ही शक्ति है’
का एक अच्छा-सा उदाहरण दो…!
छात्र- जेब में एक बीड़ी हो तो टूट
जाती है और पूरा बंडल हो तो नहीं
टूटता…!
You may also like
बिहार में सुगौली के युवक की तमिलनाडू में हत्या
(अपडेट) मेहुल कलर्स की मजबूत शुरुआत, पहले दिन ही निवेशकों को 19 प्रतिशत का मुनाफा
फलका में तुगलकी फरमान, अवैध संबंध के शक में प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई
विकसित वार्ड बनाने को ले निगम पार्षद ने महापौर को सौंपा ज्ञापन
रक्सौल नगर परिषद की मुख्य पार्षद धुरपति देवी हुई पद मुक्त