इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में कांग्रेस ने मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर पैदल मार्च निकाला और जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में दोपहर करीब 12 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय से शुरू हुआ पैदल मार्च शहीद स्मारक तक पहुंचा। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रामक नजर आए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मतदाता सूची में अनियमितताएं हो रही हैं और चुनाव आयोग इस पर कोई जवाब नहीं दे रहा। उन्होंने कहा, इतिहास में यह पहली बार हो रहा है। जब एक मीडिया हाउस भी शिकायत कर रहा है, तो जांच क्यों नहीं हो रही? यह पूरे देश का मुद्दा है और हर नागरिक को चिंतित होना चाहिए।
इसके साथ ही पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि आयोग को संदेह दूर करने के लिए खुद पहल करनी चाहिए, न कि सरकार को आगे करना चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को स्पष्ट रूप से बताना चाहिए कि गड़बड़ी कहां हुई है।
pc- navbharat
You may also like
दुश्मन की मिट्टी से चमकता है ताज! 350 सालˈ की खुबसूरती का ये है बड़ा राज
पैर की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं येˈ 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
ICICI बैंक के बाद अब HDFC ने भी बदला नियम, अब खाते में इतने पैसे रखना जरूरी
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, लगा लंबा जाम
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानीˈ और दूर करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले