इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप-2025 के सुपर-4 के मैच में छह विकेट से शिकस्त दी। इस मैच में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवाया।
बता दें कि पांड्या ने इस मैच में बल्लेबाज फखर जमां को आउट कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज करवाई। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। फखर का विकेट हार्दिक पांड्या का पाकिस्तान के खिलाफ आठ पारियों में 15वां विकेट था।
उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ खिलाफ खेले गए सभी आठ मैचों में विकेट झटके। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ 15 विकेट लेने वाले हार्दिक पांड्या पहले गेंदबाज बन गए। पाक के खिलाफ पाड्या का बेस्ट स्पेल 8 रन देकर 3 विकेट है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
मप्र के मुख्यमंत्री ने नई दिल्ली में सॉलिसिटर जनरल और केंद्रीय मंत्री से मुलाकात
Jolly LLB 3: बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत, पहले सोमवार को गिरावट
दुल्हन की सुहागरात पर हंगामा: पति पर नपुंसकता का आरोप
स्मार्टफोन खरीदने के लिए बेहतरीन डील्स: Samsung Galaxy S24 Ultra और Z Fold 6
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ में Google Pixel 9 पर शानदार छूट