इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का एक बड़ा बयान सामने आया है। यह बयान उस समय आया हैं जब बारिश के कारण प्रदेश के कई स्कूलों में लगातार हादसे हो रहे है। खबरों की माने तो शिक्षा मंत्री ने राज्य के शिक्षकों और विद्यालय प्रशासन को सख्त संदेश देते हुए कहा है कि खराब हालत में मौजूद कक्षाओं को तुरंत बंद कर दिया जाए।
जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा, जो भी क्लासरूम बेहतर स्थिति में ना हो, उनमें ताला लगा दिया जाए, उन्हें सील कर दिया जाए और स्कूलों में छुट्टी कर दी जाए। बच्चों की जिंदगी से कतई खिलवाड़ ना किया जाए, बच्चों की जिंदगी से खतरा लेने से अच्छा है कि स्कूलों को कुछ दिन के लिए बंद रखा जाए।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो शिक्षा मंत्री ने कहा कि राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण नदियां-नाले उफान पर हैं और कई गांवों में पानी भर गया है, ऐसी स्थिति में स्कूलों की इमारतों में भी पानी घुसने की संभावना है। उन्होंने कहा, अभी अतिवृष्टि हो रही है, इसके कारण से नदी नाले उफान पर हैं।
pc- aaj tak
You may also like
ind vs eng: शुभमन गिल के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को इस मामले में छोड़ा पीछे
ENG vs IND 2025: 'कुलदीप को सीरीज में कम से कम तीन मैच खेलने चाहिए थे' – सौरव गांगुली
वैश्विक अस्थिरता के बीच भारत का मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई जुलाई में 16 महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा
आईएसबीटी में गंदगी देख सीएम रेखा गुप्ता को आया गुस्सा, कर्मचारियों से किया नए ऑफिस का वादा
पटना एम्स में विधायक चेतन आनंद के खिलाफ डॉक्टरों का प्रदर्शन, सेवाएं ठप