इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद अब कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर बड़ी बात कही है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज झालावाड़ के रतनपुरा में भाजपा की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा को झालावाड़ के अलावा पूरे राजस्थान का भी दौरा करना चाहिए, क्योंकि उनकी बात उनके पार्टी के लोग सुनते हैं।
कांग्रेस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि वसुंधरा राजे की राष्ट्रीय स्तर पर भी बात सुनी जाती है, वसुंधरा बोलीं तो अधिकारी को एपीओ कर दिया गया। पायलट ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि वसुंधरा राजे ने झालावाड़ के एक अधिकारी की शिकायत की तो दिल्ली में हडक़ंप मच गया और अधिकारी को एपीओ कर दिया गया।
सचिन पायलट ने ये भी बोल दिया कि हम विपक्ष में हैं, सत्ता के नशे में चूर लोग हमारी नहीं सुन रहे हैं, लेकिन कम से कम वसुंधरा राजे की सुनी जा रही है। इस दौरान सचिन पायलट ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशान साधते हुए बोल दिया कि सत्ता में बैठे हुए लोग नीतिगत रूप से संविधान की भावनाओं का सम्मान नहीं कर रहे हैं।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
राजस्थान में भीषण गर्मी ने मचाया तांडव! IMD ने इन जिलों के लिए जारी किया धूल भरी आंधी और लू का अलर्ट
गर्मी में काले आम का अनोखा स्वाद: जानें इसके बारे में
दिमाग को कमजोर करने वाले खाद्य पदार्थ: जानें क्या हैं ये
24 घंटे बाद राशि परिवर्तन करेंगे शिव जी, इन 3 राशियों की बदलेगी किस्मत
चावल के सेवन से होने वाले स्वास्थ्य पर प्रभाव