इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की नागौर लोकसभा सीट से सांसद हनुमान बेनीवाल ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस संबंध में सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। हनुमान बेनीवाल ने रविवार को एक्स के माध्यम से कहा कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है और जब भी राष्ट्र के लिए आवश्यकता पड़ी हमारे देश के नागरिक मजबूती के साथ सरकार के निर्णय के साथ खड़े रहे।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद हमारे देश की सेना ने मजबूती से ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंक का करारा जवाब दिया और पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और देश की जनता पूरे जज्बे के साथ सरकार के निर्णय के साथ खड़ी रही, लेकिन कल अचानक अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा सीजफायर की घोषणा पर देशवासियों को आश्चर्य हुआ।
मोदी से की संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
मेरी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि विभिन्न मुद्दों के साथ देश की जनता यह भी जान सके कि सीजफायर की घोषणा किसी अन्य देश के राष्ट्रपति ने क्यों की? क्योंकि भारत ऐसे निर्णय लेने में सक्षम है ऐसे में हमारे देश के निर्णय अमेरिका के राष्ट्रपति के ट्वीट पर (एक्स हैंडल पर पोस्ट) होने लगे है जिसको लेकर पूरे देश की जनता के मन में सवाल है। अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा युद्ध विराम की घोषणा करने के बावजूद भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, फिर अमेरिका की गारंटी का क्या हुआ?
हमारे देश के नागरिकों की आत्मा को चोट पहुंची है
मैं पुन: सरकार से यह कहना चाहता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा हमारे देश के मामले में हस्तक्षेप करते हुए युद्ध विराम की घोषणा करने से हमारे देश के नागरिकों की आत्मा को चोट पहुंची है।
PC:prabhasakshi
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Smartphone Safety : सेकेंड हैंड फोन खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें, कहीं पड़ न जाए भारी!
तुर्की पर घिरी कांग्रेस बाजी पलट रही है? बीजेपी ने पाकिस्तान के दोस्तों पर घेरा तो उठा दिए सरकार पर कई सवाल
'पाकिस्तान से बात सिर्फ आतंकवाद, पीओके पर होगी', श्रीनगर में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
IPL 2025: टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद विराट कोहली हासिल करेंगे ये बड़ी उपलब्धि!
वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI और T20I सीरीज के लिए इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की घोषणा, स्टार खिलाड़ी हुई बाहर