जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर राजस्थान इंटरनेशनल सेन्टर (आरआईसी) में आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह में निरामय राजस्थान अभियान सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश की जनता को कई सौंगातेें देगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज इनका शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ईट राइट राजस्थान अभियान, मिशन मधुहारी, मिशन लीवर स्माइल अभियान एवं मुख्यमंत्री आयुष्मान आदर्श ग्राम पंचायत योजना का भी शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना की मोबाइल एप व आयुष पैकेज, एआई आधारित एकीकृत मॉनिटरिंग सिस्टम, लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम, 29 स्तनपान प्रबंधन इकाइयों (एलएमयू) व 50 चिकित्सा संस्थानों में हीमोडायलिसिस वार्ड का भी शुभारंभ किया जाएगा।
स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा शिक्षा से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण
सीएम भजनलाल शर्मा इस अवसर पर 26 करोड़ की लागत के स्वास्थ्य सेवाओं एवं चिकित्सा शिक्षा से संबंधित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। जिसमें मेडिकल कॉलेज, जोधपुर के नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर, जेके लॉन अस्पताल मेडिकल कॉलेज जयपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर मेडिकल जेनेटिक्स, महिला चिकित्सालय, सांगानेरी गेट, जयपुर में गल्र्स हॉस्टल तथा रिप्रोडेक्टिव मेडिसिन व सर्जरी विभाग का लोकार्पण शामिल है। इसके साथ ही 22 रामरथ (मोबाइल मेडिकल यूनिट) व 10 एम्बुलेन्स (108) का फ्लेग ऑफ करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल कार्यक्रम में टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए राज्य क्षय यूनिट को सम्मानित करते हुए टीबी चैंपियंस से संवाद भी करेंगे। वहीं इस अवसर पर अधिकतम टीबी मुक्त ग्राम पंचायत वाले उत्कृष्ट जिलों तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
PC:dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 44 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे
ASI ने भानगढ़ किले के बार लगा रखा है चेतावनी बोर्ड! सूरज ढलते ही भानगढ़ से निकल जाओ, नहीं तो... क्या सच किले में छिपा है कुछ खौफनाक
सुहागरात पर दुल्हन के सामने खुला दूल्हे का ऐसा राज की जानकर पहुंच गई अस्पताल, फिर दुल्हन ने उठाया ये कदम
सेक्स की ये गलती आपको हमेशा के लिए नामर्द बना देगी!
इस एक डाइट से आपकी सेक्स ड्राइव हो जाएगी दोगुनी!