जयपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से बड़ी सौगात देने जा राजस्थान आ रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी है। पीएम मोदी का 25 सितम्बर को बांसवाड़ा दौरा प्रस्तावित है।
पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को सीएम कार्यालय में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 25 सितम्बर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर केन्द्र व राज्य सरकार की लगभग 1 लाख 21 हजार करोड़ रुपए से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं की बांसवाड़ा से सौगात देने जा रहे हैं।
इस दौरान प्रधानमंत्री माही-बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा संयत्र का शिलान्यास करेंगे, जो प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। सीएम कहा कि कार्यक्रम में मोदी राजस्थान सहित कई राज्यों की स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाएं भी देशवासियों को समर्पित करेंगे। सीएम ने बैठक के दौरान अधिकारियों को पूर्ण समन्वय स्थापित करते हुए संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। संबंधित विभाग अपनी तय जिम्मेदारियों के अनुसार काम कर कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित करें।
पीएम मोदी उनका भी करेंगे शुभारंम
मुख्यमंत्री भजनलाल ने इस दौरान कहा कि कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी बीकानेर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस, जोधपुर-दिल्ली कैन्ट वन्दे भारत एक्सप्रेस एवं उदयपुर सिटी-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करेंगे। इस कड़ी में बीकानेर, जोधपुर एवं उदयपुर रेलवे स्टेशन पर रेलवे के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों की तैयारियां पूर्ण की जाए। उन्होंने पीएम कुसुम योजना के लाभार्थियों एवं प्रधानमंत्री के मध्य संवाद कार्यक्रम के लिए भी ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
PC:moneycontrol,dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
एक साल से नुकसान उठा रहा था, सरकार के समर्थन से तेज़ी में आया यह स्टॉक, 10% की तेज़ी
नेक्सा एवरग्रीन घोटाला : 2,700 करोड़ रुपए की ठगी, मुख्य आरोपी जुगल किशोर गिरफ्तार
एबीवीपी ने ईवीएम का गलत इस्तेमाल करके डूसू चुनाव जीता : एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी
1965 के युद्ध की 60वीं वर्षगांठ: रक्षा मंत्री बोले- विजय हमारे लिए अपवाद नहीं, बल्कि आदत बन चुकी है
मज़दूरी कर रहे शुभम को जब टीचर ने फ़ोन पर नीट पास करने की बधाई दी