जयपुर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है। बेनीवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से बड़ी बात कही है।
आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को एक्स के माध्यम से कहा कि सीकर में ढाका की ढाणी निवासी, आरएलपी परिवार के सदस्य हरीश खीचड़ के साथ बेखौफ अपराधियों द्वारा दिनदहाड़े गंभीर मारपीट करके जानलेवा हमला किया गया | इस बर्बरतापूर्वक हमले से यह साबित होता है कि प्रदेश में जंगलराज है और अपराधियों में कानून का कोई भय नहीं है।
बेनीवाल ने कहा कि मैंने मामले को लेकर रेंज आईजी और जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता करके आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इस हमले में संलिप्त असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ले रहे जो प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी बड़ी चुनौती है।
धीरज वर्मा की मौत पर भी दुख प्रकट किया
वहीं हनुमान बेनीवाल ने सीकर जिले के पाटन में स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत दलित वर्ग के छात्र धीरज वर्मा की मौत पर भी दुख प्रकट किया है। उन्होंने कहा कि सीकर जिले के पाटन में स्थित नवोदय विद्यालय में कक्षा 10 में अध्ययनरत दलित वर्ग के छात्र धीरज वर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मृत्यु अत्यंत दुखद है। न्याय की मांग को लेकर छात्र के परिजन लगातार आंदोलित भी है। मैंने जिला कलक्टर सहित पुलिस के आला अधिकारियों से इस मामले को लेकर कल बात की थी और निष्पक्ष रूप से न्यायोचित कार्यवाही करने को कहा। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ है ।
PC:bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पहले टेस्ट, फिर वनडे और अब टी20, शुभमन गिल से कप्तानी छिन जाने का डर, सूर्यकुमार यादव ने दिया चौंकाने वाला बयान
जीएसटी रेट कटौती ने बढ़ाई देश भर में खरीदारी, नवरात्रि की बिक्री पिछले कई वर्षों में सबसे बड़ी खपत में से एक बनी
दिवाली के लिए दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग में बदलाव, डीएमआरसी ने दी जानकारी
मिग-21 एफएल: 1970 का वह अक्टूबर महीना जब भारत ने गढ़ा अपना पहला स्वदेशी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान
दक्षिण अफ्रीका में बस दुर्घटना में 43 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन? जांच में बड़ा खुलासा