इंटरनेट डेस्क। टीवी के सुपरहिट पौराणिक धारावाहिक महाभारत में श्रीकृष्ण का रोल निभाने वाले एक्टर नितीश भारद्वाज इन दिनों परेशान बताएं जा रहे है। जी हां खबरें हैं कि उनकी पर्सनल लाइफ पिछले लंबे समय से खबरों में है। हालांकि महाभारत के श्रीकृष्ण यानी नितीश भारद्वाज पिछले कुछ समय से काफी परेशान चल रहे हैं। नितीश भारद्वाज की अपनी दूसरी पत्नी और बेटियों के साथ कई प्रकार के मनमुटाव की खबरें है।
जानकारी के अनुसार साल 2024 में नितीश भारद्वाज ने अपनी आईएएस पत्नी स्मिता गेट पर मानसिक प्रताड़ना और बेटियों से मिलने नहीं देने का आरोप लगाया था। नितीश भारद्वाज ने टाइम्स नाऊ से बात करते हुए कहा है कि उनकी पत्नी स्मिता गेट झूठी है। वह बात-बात पर झूठ बोलती है।
नितीश भारद्वाज का कहना है कि उनकी दूसरी पत्नी स्मिता कामकाजी महिला थीं, फिर भी उनसे पैसों की मांग करती थीं। नितीश ने आगे कहा कि उनकी और स्मिता की जो भी कहासुनी रही, वह झूठी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब उनके रिश्ते में कुछ नहीं बचा है और उन्हें तलाक चाहिए। मैंने मानसिक, भावनात्मक और शारीरिक रूप से टॉर्चर सहा है। नितीश ने आगे कहा- स्मिता गेट बस मुझसे पैसे चाहती थी। उसने मुझे एटीएम समझकर रखा था। उसने पहले मेरे साथ बच्चे पैदा किए और फिर मुझे विकी डोनर बना दिया। मैं जब भी उनके पास जाता था तो वो मुझे दूसरे कमरे में भेज देती थीं। हम दोनों के बीच कोई शारीरिक संबंध नहीं था।
pc- news18
You may also like
सूचना का अधिकार सशक्त हथियार, जनजागरूकता जरूरी : पीएन द्विवेदी
आईएमए ब्लड बैंक के सहयोग से मंडल रेल चिकित्सालय में लगा रक्तदान शिविर, 35 व्यक्तियों ने किया रक्तदान
'सर प्लीज पास कर दो मेरी शादी` होने वाली है परीक्षा में स्टूडेंट की आंसरशीट देख शिक्षक हैरान
बागेश्वर धाम के पंडित जी हर महीने` कितनी कमाई करते हैं? धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप
अनोखी परम्परा : पुतला दहन नहीं, रावण का होगा सिर कलम