जयपुर। राजस्थान विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अब अलवर जिले के किसानों की आवाज उठाई है, जो प्याज के कम दाम मिलने से आर्थिक संकट में फंस रहे हैं। उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राजस्थान की भजनलाल सरकार से किसानों की इस समस्या का समाधान करने की मांग की है।
जूली ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि अलवर जिले के प्याज उत्पादक किसान प्याज के कम दाम मिलने से आर्थिक संकट में फंस रहे हैं, उनकी लागत भी नहीं निकल रही है और कई किसान तो जेब से पैसा लगाकर प्याज बेचने को मजबूर हो रहे हैं। बहुत नुकसान हो रहा है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्य सरकार से मेरी मांग है कि हमारे अलवर जिले के किसानों की इस समस्या का समाधान करना चाहिए। कोरे नारे नहीं, वास्तव में किसान के लिए कुछ करके दिखाइए।
वहीं एक खबर को लेकर उन्होंने भजनलाल सरकार निशाना साधा है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि क्या राजस्थान में भूमाफिया इतने मजबूत हो गए हैं कि विधानसभा तक में सरकार झूठे जवाब पेश कर रही है। आखिर यह किसकी मिलीभगत है। ऐसे गलत जवाब पेश करने वाले जिम्मेदार अफसरों पर विधानसभा सचिवालय से विधिक कार्रवाई की जाएगी।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

छत्तीसगढ़ में उदंती एरिया कमेटी के 37 लाख रुपये के इनामी 7 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

संवेदनशील लोग हृदय से नारायण बन सकते हैं: डॉ. मोहन भागवत

सीबीआई ने सीसीएल के एचआर मैनेजर को 50 हजार रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

गौरी जी. किशन का वजन पर सवाल: एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब, फैंस का समर्थन!

नमक दुश्मन नहीं, कहीं आप पर भी तो नहीं मंडरा रहा कम सोडियम का खतरा




