इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर निशाना साधा है। पीएम मोदी ने अब कांग्रेस पर संविधान को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया। उन्होंने मुसलमानों को लेकर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कांग्रेस को एक चैलेंज भी दिया है।
पीएम मोदी ने हरियाणा के यमुनानगर में एक रैली के दौरान बोल दिया कि कांग्रेस ने हमेशा सत्ता पर कब्जा जमाने के लिए संविधान को हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कट्टरपंथी मुस्लिमों के तुष्टिकरण के लिए वक्फ एक्ट में 2013 में संशोधन कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि यदि कांग्रेस को मुस्लिमों से इतना ही प्यार है तो किसी मुसलमान को पार्टी का अध्यक्ष क्यों नहीं बनाती।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान ये भी कहा कि संविधान की भावना है कि सबके लिए एक जैसी न्याय संहिता हो, जिसे मैं सेकुलर सिविल कोड कहता हूं, लेकिन कांग्रेस ने इसे कभी लागू नहीं किया। पीएम मोदी ने इस संबंध में कई बातों को लेकर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
हिमाचल में हिमकेयर योजना की विफलता: कैंसर मरीज की मौत पर उठे सवाल
सुबह के नाश्ते का सही समय: जानें क्यों है यह महत्वपूर्ण
ग्वालियर में पिता ने बेटी की गोली मारकर की हत्या, सोशल मीडिया पर किया था वीडियो शेयर
इसराइल ने बताया जंग के बाद ग़ज़ा में क्या होगी सेना की भूमिका
दैनिक राशिफल : विष्णु पुराण से लेकर गीता तक में है इस योग पर चर्चा, यहाँ आप भी जानें