खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोमांच के बीच 23 साल का एक विदेशी क्रिकेटर सुर्खियों में आ गया है। इस क्रिकेट ने केवल 26 गेंदों पर ही शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
यूरोपियन क्रिकेट लीग के टी10 मुकाबले में ऐसा हुआ है। इटली के बोलोगना में दो स्थानीय टीम सविडेट और मारखोर मिलानो के बीच खेले गए टी10 मुकाबले में ये रिकॅर्ड बना है। मैच में मारखोर मिलानो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जैन नकवी केवल 37 गेंदों पर 160 रन की पारी खेली है।
इस पारी में उन्होंने 24 छक्के और 2 चौके लगाए हैं। जैन नकवी ने 432.43 स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपना शतक महज 26 गेंदों पर पूरा किया। 23 साल के जैन नकवी ने सविडेट के गुरप्रीत सिंह के ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए। मारखोर मलिानो टीम ने इससे निर्धारित दस ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।
PC:Cricclubs
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
Money Matter: चीन हमें झव्वा भर-भर के माल बेच रहा है, हम 2013-14 के लेवल से भी कम एक्सपोर्ट कर पा रहे हैं उसे!
6 प्रकार की आय जो पूरी तरह से टैक्स फ्री हैं! आप भी उठा सकते हैं इन छूटों का फायदा
कलियुग के बारे में गीता में क्या लिखा है? भीषण अम्ल वर्षा के बाद अंत की ओर बढ़ेगी धरती
शरीर में बढ़े मोटापे को कंट्रोल करने के लिए अपनी डाइट में करें इस बैंगनी फल का सेवन, आपकी त्वचा हमेशा रहेगी जवां
रावण की नगरी से आया दूल्हा और बना बिहार का दामाद, अब समंदर पार ले जाएगा दुल्हनिया को