Next Story
Newszop

European Cricket League: मैदान पर बल्ले से आया तूफान, इस अनचान क्रिकेटर ने केवल 26 गेंदों पर ही लगा दिया शतक, पारी में लगाए 24 छक्के

Send Push

खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के रोमांच के बीच 23 साल का एक विदेशी क्रिकेटर सुर्खियों में आ गया है। इस क्रिकेट ने केवल 26 गेंदों पर ही शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है।

यूरोपियन क्रिकेट लीग के टी10 मुकाबले में ऐसा हुआ है। इटली के बोलोगना में दो स्थानीय टीम सविडेट और मारखोर म‍िलानो के बीच खेले गए टी10 मुकाबले में ये रिकॅर्ड बना है। मैच में मारखोर म‍िलानो टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान जैन नकवी केवल 37 गेंदों पर 160 रन की पारी खेली है।

इस पारी में उन्होंने 24 छक्के और 2 चौके लगाए हैं। जैन नकवी ने 432.43 स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने अपना शतक महज 26 गेंदों पर पूरा किया। 23 साल के जैन नकवी ने सविडेट के गुरप्रीत सिंह के ओवर में 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाए। मारखोर मलिानो टीम ने इससे निर्धारित दस ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए।

PC:Cricclubs
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now